Tomorrow Bank Holiday News: कल कार्तिक पूर्णिमा है और ऐसे में सिख धर्म से जुड़े लोगों के लिए भी खुशियों का दिन है. कल यानी गुरुवार को गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा. गुरु नानक देव जी की जयंती कल यानी 15 नवंबर को धूमधाम से मनाई जाएगी. इसे गुरुपर्व के नाम से भी जाना जाता है.
भारत व दुनियाभर में गुरु नानक जयंती धूमधाम से मनाई जाती है. देश के कुछ राज्यों में गुरु नानक जयंती के मौके पर सरकारी दफ्तर भी बंद रहेंगे. ऐसे में क्या कल यानी शुक्रवार को बैंक बंद रहेंगे? तो आइए एक नजर डालते हैं:-
भारतीय रिजर्व बैंक की छुट्टियों की सूची के अनुसार, गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार यानी 15 नवंबर को कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक अपनी वेबसाइट पर राज्यवार क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अवकाश प्रकाशित करता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बैंक रविवार, महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं.
किस राज्य में बंद रहेंगे बैंक?
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की छुट्टियों की सूची के अनुसार 15 नवंबर को गुरु नानक देव की जयंती के कारण कुछ राज्यों में निजी और सरकारी बैंक बंद रहेंगे. वहीं, कई जगहों पर स्कूल, कॉलेज व सरकारी दफ्तरों में भी छुट्टी रहेगी. हालांकि, अधिक जानकारी के लिए जिला प्रशासन से अपडेट लेना जरूरी है.
गुरु नानक जयंती के अवसर पर मिजोरम, महाराष्ट्र, हैदराबाद-तेलंगाना, मध्य प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, नई दिल्ली, श्रीनगर, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, झारखंड में बैंक बंद रहेंगे. अगर आप बैंक जाने की योजना बना रहे हैं तो कल न जाएं. बैंक बंद रहने के कारण कोई काम नहीं हो पाएगा. हालांकि, ऑनलाइन बैंक की सर्विस चालू रहेगी तो आप फोन से भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और ATM जैसी सुविधा भी चालू रहेगी.
ये भी पढ़ें- Stock Market Holiday: लंबा वीकेंड बिगाड़ेगा ट्रेडिंग का खेल! क्या कल गुरु नानक जयंती पर बंद रहेगा शेयर बाजार? जानें
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.