Churu: राजस्थान के चूरू के वार्ड 50, 51, 52 में सड़क पर गंदा पानी भरने के कारण वार्ड के लोग अनिश्चित कालीन धरने पर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस पर वहां राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathod) पहुंचे और उन्होंने वहां की स्थिति का जायजा लिया. इस अवसर पर धरने को संबोधित करते हुए उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि यह गंदे पानी की नहर नहीं है बल्कि चूरू नगर परिषद की नाकामियों का परिणाम है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें -  CHURU : बहु से परेशान ससुरालवालों ने पुलिस थाने में लगाई गुहार, दर्ज मुकद्दमें को बताया झूठा


उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सभापति को तो फोटो खिंचवाने का शौक है. सभापति को शहर की सुध लेने की फुरसत ही कहां है. सरकार भी इनकी प्रशासन भी इनका है. फिर भी सभी को इस बात पर संदेह है कि क्या यह लोग शहर का कोई विकास करेंगे. कांग्रेस ने विकास के नाम पर जनता को ठगने का काम किया है. राठौड़ ने आरोप लगाते हुए कहा मात्र आधा प्रतिशत अधिक मत हासिल कर राजस्थान में सरकार बनाने वाली कांग्रेस ने प्रदेश का बुरा हाल कर दिया है. 


राठौड़ ने स्थानीय लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि अगर नगर परिषद आपके इस गंदे पानी की निकासी का कार्य नही करवाती है तो मैं विधायक कोटे की राशि से इस गंदे पानी के निकासी का कार्य करवाऊंगा. जिसके लिए चाहे जितना पैसा लगे उसकी व्यवस्था की जाएगी. उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने नगर परिषद पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर परिषद की कार्यशैली से भ्रष्टाचार नियंत्रित होता है क्योंकि 2 साल से अधिक नगर परिषद के कार्यकाल में नगर परिषद ने चूरू शहर में एक भी विकास कार्य नहीं किया. जबकि पूर्ववर्ती भाजपा शासन में स्वीकृत कार्यों को रोकने का ही काम किया है. 


उन्होंने कहा पिछले 3 साल में कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में विकास के नाम पर एक भी काम नहीं करवाया है क्योंकी कांग्रेस के विधायकों का आपस मे खींचातानी करने से फुरसत ही नहीं है. बल्कि सत्ताधारी विधायक सत्ता की मलाई चाटने में लगे हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार अपने अस्तित्व को लेकर संघर्ष कर रही है तो यह राजस्थान में क्या विकास करवाएगी. राज्य में कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है. आये दिन दलितों पर अत्याचार हो रहा है. महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है और कोई सुनने वाला नहीं है.


Reporter: Gopal Kanwar