CHURU : बहु से परेशान ससुरालवालों ने पुलिस थाने में लगाई गुहार, दर्ज मुकद्दमें को बताया झूठा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1056211

CHURU : बहु से परेशान ससुरालवालों ने पुलिस थाने में लगाई गुहार, दर्ज मुकद्दमें को बताया झूठा

पीड़ित ससुरालवालों का कहना है कि उनकी बहू और उसकी मां 5 लाख रूपये की डिमांड कर रही है.

बहु से परेशान ससुरालवालों ने पुलिस थाने में लगाई गुहार

CHURU : राजस्थान के चूरू के सरदार शहर के वार्ड 28 के लोगों ने एडवोकेट रजनीश शर्मा के नेतृत्व में थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मुकदमा नंबर 634 के संदर्भ में निष्पक्ष जांच की मांग की है. ज्ञापन में वार्ड 28 निवासी उमरदिन पुत्र हनीफ धोबी ने बताया कि मेरे पुत्र फैयाज की शादी यासमीन पुत्र अख्तर निवासी वार्ड नंबर 33 के साथ 15 अप्रैल 2019 को हुई थी. शादी के थोड़े दिनों बाद मेरा बेटा फैयाज विदेश कमाने चला गया. मेरा बेटा फैयाज लगभग 28 महीनों से विदेश में है और मेरे बेटे के विदेश जाने के बाद से ही यासमीन अपने पीहर में रह रही है, तो हमारे द्वारा मारपीट करना और दहेज के लिए तंग करना व मुकदमे में लगाए गए अन्य आरोप एकदम निराधार है उक्त मुकदमे में कोई सत्यता नहीं है.

यहां भी पढ़ें : राशन के गेंहू में मिला दिए पत्थर, सप्लाई करने वाले ड्राइवर की करतूत

 

ज्ञापन में उमरदिन ने कहा है कि आप सब मोहल्ले वासियों के बयान लेकर जांच कर सकते हैं. मेरे बेटे के विदेश जाने के बाद से ही यासमीन और उसकी मां हमीदा हमें फोन करके तंग परेशान करने लगी और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगी और 2019 में हमारे खिलाफ झूठा मुकदमा पुलिस थाना सरदारशहर में दर्ज करवाया गया . जिसमें पुलिस द्वारा एफआर लगा दी गई थी, इतना ही नहीं हम सामाजिक प्रतिष्ठा वाले लोग हैं, इसलिए हम चुप बैठे हैं . आज से करीब 1 महीने पहले यासमीन और हमीदा बानो ने मुझे फोन पर धमकियां देते हुए 5 लाख रुपये की मांग की जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग भी प्रार्थना पत्र में लगा दी गयी हैं. यासमीन और उसकी मां हमीदा बानो ने हमारे खिलाफ पुलिस थाना सरदारशहर में मुकदमा दर्ज करवाया है जो सही नहीं है. उमरदिन ने कहा की सभी मोहल्ले वासियों के बयान लेकर सत्यता की निष्पक्ष जांच की जाए ताकि मुझे और मेरे परिवार को न्याय मिल सके. मामले पर पुलिस ने निष्पक्ष जांच की बात कही है.

Report : Gopal Kanwar

Trending news