SriGanganagar:  राजस्थान के श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर पंचायत समिति की कमान महिलाओं के हाथ में आ गई है. यहां पंचायत समिति प्रधान, उप प्रधान, पंचायत समिति विकास अधिकारी पद पर महिलाएं आसीन हो गई है. पंचायत समिति प्रधान, उप प्रधान और विकास अधिकारी के पद महिलाओं के हाथ कमान है. पंचायत समिति में आज नवनिर्वाचित प्रमुख सुनीता गोदारा का शपथ ग्रहण समारोह हुआ


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- गांव की सरकार चुनने के लिए मतदान शुरू, सुरक्षा के लिए भारी पुलिस जाब्ता तैनात


आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला प्रमुख कुलदीप इंदौरा रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक सोना देवी बावरी द्वारा की गई. वहीं शपथ ग्रहण समारोह में पंचायत समिति प्रधान सुनीता गोदारा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में विकास योजनाओं में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. हर संभव विकास योजना ग्रामीण स्तर पर पहुंचाई जाएगी. ग्रामीण क्षेत्र में आने वाली जन समस्याओं को प्रमुखता से हल करवाया जाएगा. आयोजित कार्यक्रम में प्रधान पति वीरेंद्र गोदारा, अति विशिष्ट अतिथियों में पंचायत चुनाव रायसिंहनगर विधानसभा में लगाए गए. 


पर्यवेक्षक नोहर पंचायत समिति प्रधान सोहन ढील, वशिष्ठ अतिथियों में उप जिला प्रमुख सुरेश मोर, पंचायत समिति पूर्व प्रधान हरजिंदर सिंह बराड़, चुनाव प्रचार प्रभारी भूमि विकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष राकेश ठोलिया, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष लखवीर सिंह समरा, श्री विजय नगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरजीत सिंह खख, दुष्यंत जगदीश जांदू, पंचायत समिति उप प्रधान संतोष बिश्नोई, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गजेंद्र सिंह गिल, युवा कांग्रेस नेता पिंकी गौड़, समीर गोदारा सरपंच यूनियन जिला अध्यक्ष मनीष कुलड़िया, नगरपालिका उपाध्यक्ष हरीश डाबी, जेकेएस के ब्लॉक अध्यक्ष हरविंदर सिंह, सरस डेयरी हनुमानगढ़ के अध्यक्ष राजाराम मोर, नगर पालिका अध्यक्ष मनीष कौशल, डॉ विनीत गुप्ता कार्यक्रम में मंच संचालन महेंद्र पाल द्वारा किया गया, कार्यक्रम में वह पंचायत समिति और जिला परिषद डायरेक्टर उपस्थित उपस्थित रहें.


Reporter: Kuldeep Goyal