Bikaner: कोरोना (Corona) ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है. ऐसे में पिछले एक साल से ज़्यादा हो चुके हैं, जहां कोरोना (Corona) ने राजस्थान (Rajasthan) के जन जीवन की रफ़्तार पर न केवल ब्रेक लगाया बल्कि कई लोगों की जान ले चुका है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Corona के नए Variant Delta Plus को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क, Contact tracing पर जोर


वहीं, पहली लहर के बाद दूसरी लहर आयी, ऐसे में अभी दूसरी लहर थमी नहीं कि कोरोना नए-नए रूप बदलकर दस्तक दे रहा है. राजस्थान में कोरोना के नए डेल्टा वेरियंट ने दस्तक दे दी है. ऐसे में कोरोना के डेल्टा वेरियंट के सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग के होश उड़ गए हैं.


यह भी पढ़ें- Rajasthan में Corona के 'डेल्टा प्लस' वेरिएंट की एंट्री, आमजन में भय का माहौल


कोरोना का एक और ख़तरनाक रूप, डेल्टा की दस्तक ने बढ़ाई चिंता 
क़ोरोना की दूसरी लहर का क़हर थमा नहीं कि कोरोना के नए डेल्टा वेरियंट ने दस्तक दे दी है और वो भी प्रदेश में पहले केस के आने के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य महकमे ने अलर्ट मोड में आते हुए सख़्ती से काम करने के निर्देश दे दिए हैं, जहां पूरे देश में अब तक डेल्टा के 47 केस आ चुके हैं और राजस्थान में भी बीकानेर में पहले मामले के साथ शुरुआत हो चुकी है.


नए वेरियंट का ऐसे हुआ खुलासा
बीकानेर के बंगला नगर इलाक़े में 65 वर्षीया महिला में पहले डेल्टा प्लस वेरियंट की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने कर दी है. वहीं, इस पहले मामले के साथ विभाग ने अलर्ट करते हुए टीमों को महिला के निवास स्थान पर लगा दिया है. बताया जा रहा है कि महिला के बेटा कोरोना पॉज़िटिव हुआ. उसके बाद उसकी मां कोरोना पॉज़िटिव हुई, जिनमें ये डेल्टा के होने की पुष्टि हुई है, जहां पिछली 31 मई को NIV पूना भेजा गया था. महिला का सैंपल जिसके करीब 25 दिन के लंबे इंतजार के बाद जो रिपोर्ट में सामने आयी, उसमें महिला के सैंपल में डेल्टा प्लस वेरियंट की पुष्टि हुई. इस मामले में जयपुर मुख्यालय से बीकानेर जिला कलेक्टर को सूचना भेजी गई है और तत्काल प्रभाव से कंटेनमेंट जोन बनाकर एग्रेसिव सैंपलिंग करने के निर्देश दिए साथ ही महिला के परिजन, कांटेक्ट पर्सन के अलावा आसपास के इलाके में सैंपलिंग भी कर ली गयी है.


घर-घर शुरू हुई टेस्टिंग
आज सुबह से डबल्यूएचओ और स्वास्थ्य विभाग की टीमें इलाक़े में सर्वे कर रही हैं. एक-एक घर में कोरोना टेस्टिंग की जा रही है. सुबह से 100 से अधिक घरों में कोरोना टेस्टिंग और सर्वे किया जा चुका है. वहीं, लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन भी लगाए जा रहे हैं. 


क्या कहना है बीकानेर कलेक्टर का
इन सब के बीच बीकानेर के ज़िला कलेक्टर मेहता ने साफ़ करते हुए कहा कि महिला का मामला 31 मई का है और दोनों डोज़ लगने के बाद जिन लोगों को कोरोना हुआ, उनकी रैंडम जांच की गई और बाहर भेजी गई. इसमें इस महिला में डेल्टा प्लस वेरियंट की पुष्टि हुई है, ऐसे में आम जनता को डरने वाली बात नहीं है. 


बीकानेर में हैं पीसीसी चीफ़ 
दूसरी तरह प्रदेश में पीसीसी चीफ़ और बीकानेर के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा बीकानेर में हैं और डेल्टा की खबर आने के बाद लगातार बैठक कर रहे हैं. इस जानकारी को प्रदेश में मुख्यमंत्री से बातचीत भी कर चुके हैं. डोटासरा ने कहा कि डेल्टा वेरियंट के आने से चिंता बढ़ी है. सरकार पूरी तरह से काम कर रही है. लगातार मीटिंग की जा रही है. किसी को परेशानी न हो, इस पर नज़र बनी हुई है. विदेश में बैठे डॉक्टर से सलाह ली जा रही है. 


वहीं, ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने भी डेल्टा प्लस को लेकर चिंता ज़ाहिर की और इलाक़ों में स्वास्थ्य के अलर्ट होने की बात कही. उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने लोगों को गाइडलाइन की पालना और सचेत रहने को कहा है, ऐसे में प्रदेश सरकार में बैठे मंत्री भी डेल्टा प्लस के आने के बाद चिंतित नज़र आ रहे हैं.


अलर्ट पर स्वास्थ्य सिस्टम 
डेल्टा प्लस की दस्तक के साथ एक बार स्वास्थ्य सिस्टम अलर्ट हो गया है. एक बार फिर तीसरी लहर को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी है. फ़िलहाल पूरे सिस्टम की प्राथमिकता कोरोना के डेल्टा प्लस वेरियंट को बढ़ने से रोकना है, ऐसे में चिंता साफ़ है और जागरूकता ज़रूरी.


Reporter- Rounak vyas