Sriganganagar: राजस्थान-पंजाब बॉर्डर पर नशीले पदार्थों की बिक्री बड़े पैमाने पर हो रही है. स्थानीय अधिकारी नशा मुक्ति मुहीम को पलीता लगाते नजर आ रहे हैं. नशा मुक्ति मुहीम स्थानीय विधायक ने शुरू की थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान-पंजाब बॉर्डर पर श्रीगगांनगर जिले का सादुलशहर इलाका है. जहां नशीले पदार्थों की बिक्री हो रही है. स्थानीय विधायक जगदीश जांगिड़ को वार्ड नम्बर 19 की महिलाओं ने अपनी समस्या बताई. एक महिला ने कहा, '' नशे ने उसका घर बर्बाद कर दिया. उसने अपना 25 साल का बेटा खो दिया. दूसरा नशे की लत में डूबा हुआ है.''


मोहल्ले में रह रहे लोगों ने बताया कि कस्बे की कई जगहों पर नशीले पदार्थ बेचे जा रहे हैं. जिनमें चिट्टा, स्मैक, अफीम, नशीली गोलियां, नशे के इंजेक्शन और भांग शामिल हैं. वहीं पंजाब-हरियाणा इलाके के लोग भी नशीले पदार्थ खरीदने और सेवन करने के लिए आते हैं. 


ये भी पढ़ें-  Churu : कोरोना गाइडलाइन नहीं मानने पर पुलिस ने काटे 50 लोगों के चालान


लोगों ने बताया कि तत्कालीन सीआई वेदप्रकाश लखोटिया, भूपेंद्र सोनी, रामकुमार लेघा, बलराज सिंह मान और एसआई सुरेश कस्वां के कार्यकाल में नशीले पदार्थ बेचने वालों और उनका सेवन करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई हुई थी.


केस-1 एक पीड़ित महिला वीणा ने बताया, '' इस इलाके में नशीले पदार्थों जिनमें चिट्टा, नशीले इंजेक्शन और भांग गोलियां शामिल हैं उनकी बड़े पैमाने पर दिन-रात बिक्री होती है. सादुलशहर इलाके के अलावा पंजाब इलाके से भी बहुत लोग नशा लेने मोहल्ले में आते हैं. नशे ने उसके जवान बेटों की जिंदगी बर्बाद कर दी. जिससे उसका घर बर्बाद हो गया. इस पर सख्ती से अंकुश लगवाकर राहत दिलाई जाए.''


केस-2 पीड़ित महिला रेशमा ने बताया, '' मोहल्ले में नशीले पदार्थो की बिक्री के साथ-साथ बाहरी लोगों भी नशा खरीदने और उसका सेवन करने आते हैं. चोरियों की घटनाएं भी बढ़ रही हैं. घरों से बर्तन, भांडे, पानी की मोटरें, पीतल टोंटियां, चूल्हे और गर्म पानी करने वाले पतिले तक चोरी हो रहे हैं. नशा करने वाले नशे की हालत मे परिजनों से ही मारपीट करने लग जाते हैं. ऐसी हालत में क्या किया जाए? हम कहां जाएं ये समझ नहीं आ रहा है? ''


ये भी पढ़ें-  Churu : खेतों के कृषि कनेक्शन की बंद लाइन को चालू करवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा


वहीं विधायक जगदीश जांगिड़ ने बताया, '' कुछ महिलाओं और लोगों ने नशीले पदार्थ की बिक्री होने के बारे में जानकारी दी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डीजीपी  एमएल लाठर को मामले के बारे में बताया जाएगा. इनके अलावा नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों को भी मामले के बारे में बताया जाएगा. साथ ही मामले को लेकर सख्त कदम उठाए जाएंगे. गौरतलब है कि जगदीश जांगिड़ ने ही इलाके में कैंसर से भी घातक नशे के खिलाफ आवाज उठाई थी. विधायक ने कहा कि मुहीम अब भी जारी रहेगी.


Report- Kuldeep Goyal