दुर्घटनाओं पर विराम लगाने की कवायद होगी शुरू, सांसद कस्वां खुद कर रहे है मोनिटरिंग
चूरू के ढाढर गांव के पास सालासर हाइवे टोल नाके (Highway Toll Nakas) पर जिला परिवहन विभाग संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति द्वारा रिफ्लेक्टिव टेप अभियान का शुभारंभ सांसद राहुल कस्वां ने वाहनों को रिफ्लेक्टर लगाकर किया.
Churu: चूरू के ढाढर गांव के पास सालासर हाइवे टोल नाके (Highway Toll Nakas) पर जिला परिवहन विभाग संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति द्वारा रिफ्लेक्टिव टेप अभियान का शुभारंभ सांसद राहुल कस्वां ने वाहनों को रिफ्लेक्टर लगाकर किया. सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि रिफ्लेक्टर लगने से हाइवे पर दुर्घटनाओं (Highway Accident) में निश्चित रूप से कमी आएगी.
परिवहन विभाग यह एक अच्छा कार्य कर रही है. वाहन चालको को हाइवे पर नियमानुसार गति से ही वाहन को चलाए ताकि तेज गति से होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके. जिला प्रमुख वन्दना आर्य ने कहा कि वाहनों को सड़कों पर नियमानुसार चलाए.
अब जिले की सड़कों की स्थिति सुधरेगी. सड़कों की स्थिति में सुधार के लिए सांसद ने संबंधित विभागों को साथ लेकर कमर कसी. अब सड़क दुर्घटनाओं (Road accidents) के कारण किसी के घर का चिराग नहीं बुझेगा. इसको लेकर जिले में कवायद शुरू हो गई है. अब शीघ्र ही सालासर से झुंपा रोड को फोरलेन बनाने का काम भी शुरू हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- प्रतियोगी परीक्षा और जॉब में चाहिए सफलता, जानिए सफल होने के सरल उपाय
सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि झुंपा से सालासर तक कि सड़क को मॉडल रोड बनाया जाए, तथा दुर्घटनाओं की संख्या शून्य हो. इसके लिए प्रयास किया जाए. इस मौके पर सिटी सीओ ममता सारस्वत, भाजपा नेता मोहनलाल आर्य आदि ने अपने विचार व्यक्त किए. जिला परिवहन अधिकारी राजेश स्वामी ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने का प्रयास किया जाएगा.
इस मौके पर सदर थानाधिकारी हंसराज लूणा, दूधवाखारा थानाधिकारी राधेश्याम थालोड़,इंसपेक्टर प्रमोद चौधरी, राय सिंह, गार्ड जगदीश कस्वां, अर्जुन सिंह बिका, राजेश राठौड़, एचआर मैनेजर वीरेंद्र कौशिक व जीएम राजीव गुप्ता व टोल मैनेजर सुरेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे. संचालन परिवहन इंस्पेक्टर सुरेश विश्नोई ने किया.
Report- Gopal Kanwar