Tips For competitive exams: आज हर स्टूडेंट प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) में पास होना चाहता है ताकि उसको मनपसंद कॉलेज में प्रवेश या मनपसंद नौकरी मिल सके.
Trending Photos
Jaipur: परीक्षा का मौसम आते ही विद्यार्थियों के माथे पर शिकन आ जाती है. इधर पढ़ाई का टेंशन तो उधर अच्छे नंबरों से पास होने का दबाव. आखिर क्या करें जिससे कि टेंशन भी दूर हो और परीक्षा जैसे कि रीट (REET Exam), पटवारी भर्ती परीक्षा (Patwar Bharti), स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा में भी अच्छी सफलता पाएं. आज का समय प्रतियोगी परीक्षाओं का है. आज हर स्टूडेंट प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) में पास होना चाहता है ताकि उसको मनपसंद कॉलेज में प्रवेश या मनपसंद नौकरी मिल सके.
पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि किसी भी कार्य में सफलता पाने के लिए सबसे आवश्यक है परिश्रम और लगन. इसके अलावा ईश्वर और खुद पर विश्वास लेकिन कई बार ग्रह-नक्षत्र या दोष की वजह से मेहनत का पूर्ण फल प्राप्त नहीं हो पाता है. स्कूल कॉलेज की परीक्षा हो या जॉब पाने के लिए इंटरव्यू सभी के मन में एक डर होता है कि सफलता हाथ लगेगी या नहीं. इस डर के चलते कई बार पूरी तैयारी होने के बावजूद भी हम फेल हो जाते हैं. परीक्षा में हमें सफलता मिले अच्छा रिजल्ट आए इसके लिए हम कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन इसके बावजूद भी कई बार असफल हो जाते हैं. यह असफलता आपके हाथ ना लगे इसके लिए हिन्दू शास्त्रों का सहारा लें.
ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि हिन्दू धर्म के मतानुसार मनुष्य जीवन अगर शास्त्रों के दिए गए ज्ञान के अनुसार व्यतीत किया जाए तो अध्चानें कम आती हैं और आने वाले भविष्य में भी सुधार आता है. दिन की शुरुआत से लेकर दिन ढलने तक शास्त्रीय नियमों का पालन करना जीवन को सुखमयी बनाता है. यह हमें दृढ़ शक्ति देता है आत्मविश्वास को बढ़ाता है और हमें नकारात्मकता से दूर भी रखता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरल मंत्र और प्रभावकारी उपाय बताने जा रहे हैं जिनका परीक्षा, प्रतियोगी और साक्षात्कार या जॉब से पहले किया जाए तो सफलता हाथ लग सकती है.
सरल मंत्र और प्रभावकारी उपाय
डा. अनीष व्यास ने बताया कि घर पर हनुमान जी की तस्वीर के समक्ष सुबह और शाम आप सरसों के तेल का दीपक जलाएं. सरसों के तेल का दीपक सुबह 9:00 बजे से पहले और सांयकाल 7:00 बजे के बाद जलाना है. हनुमान जी की तस्वीर का मुंह दक्षिण की ओर होना चाहिए. इसके साथ ही दिन में एक बार हनुमान चालीसा और संकट संकट मोचन का पाठ जरूर पढ़ें.
दो बूंदी के लड्डू लेकर उस पर लौंग लगाकर लौंग की टोपी हटाकर हनुमान मंदिर में चढ़ाकर अपने कार्य पर निकले. कार्य की सफलता के लिए हनुमान जी से निवेदन करें कि वह साथ चले और मेरे कार्य को पूरा कराएं.
प्रतिदिन सूर्य को जल में हल्दी मिलाकर स्टील के लोटे से अर्ध्य दें. हनुमान चालीसा और संकट संकट मोचन का पाठ जरूर पढ़ें.
बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन-कुमार।
बल बुधि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार।।
ॐ ऐं ह्रीं सरस्वत्यै नम
इस मंत्र के जाप से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आप बिना किसी भय के परीक्षा और इंटरव्यू दे पाएंगे.
गायत्री मंत्र
डॉ अनीष व्यास ने बताया कि जिस दिन इंटरव्यू होगा उस दिन सुबह गायत्री मंत्र का 27 बार जप करें. भगवान को लड्डू का भोग लगाए. एक लड्डू का सेवन खुध करें. इस दिन हल्के पीले रंग की शर्ट पहनें या फिर किसी भी रंग की शर्ट पहनें लेकिन पीले रंग का रूमाल अपने पास जरूर रखें.
ॐ भूर्भुव स्वः तत् सवितुर्वरेण्यं
भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात
जाते समय दान कीजिए
कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मनचाही नौकरी या इंटरव्यू में पास होने के लिए दान करना काफी लाभकारी होता है. जब भी घर से निकलें, किसी असहाय, गरीब व्यक्ति को भोजन, वस्त्र या पैसे का दान जरूर करें. इससे सफलता का योग बनता है. अगर रास्ते में कोई काली गाय मिल जाए, तो उसे हरा चारा जरूर खिलाएं. यदि कोई व्यक्ति कुछ मांगता है, तो सामर्थ्य के अनुसार उसे दें, लाभ होगा.
सुंदरकांड का पाठ करने से बनने लगते हैं अपने आप सभी काम
डा. अनीष व्यास ने बताया कि सुंदरकांड के महत्व को मनोवैज्ञानिकों ने भी बहुत खास माना है. शास्त्रीय मान्यताओं ने ही नहीं विज्ञान ने भी सुंदरकांड के पाठ के महत्व को समझाया है. विभिन्न मनोवैज्ञानिकों की राय में सुंदरकांड का पाठ मनोकामना पूर्ण, अशुभ ग्रहों का प्रभाव दूर, भय से मुक्ति, आत्मविश्वास और इच्छाशक्ति को बढ़ाता है.
तिलक लगाने से होते है हर काम सफल
डॉ अनीष व्यास ने बताया कि तिलक लगाने से एक अच्छी ऊर्जा का संचार होता है, जिससे जीवन में तरक्की मिलती है. माना जाता है कि राशि अनुसार तिलक लगाने से इसका फल और अधिक बढ़ जाता है. वहीं ग्रहों के बुरे प्रभाव से राहत मिलती है. रोजाना तिलक लगाने से दिन अच्छा और हर काम सफल होते है. माना जाता है कि राशि के अनुसार तिलक लगाने से हर काम में तरक्की मिलती है. साथ ही ग्रहों के बुरे प्रभाव का भी असर कम होता है. राशि के हिसाब से तिलक लगाने से राशि का स्वामी ग्रह प्रबल होता है और व्यक्ति को बहुत से लाभ मिलते हैं. इससे व्यक्ति के शरीर में बहुत तेजी से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और वो पूर्ण एकाग्रता के साथ किसी भी काम को करता है. दरअसल धार्मिक दृष्टि से माथे के बीच का स्थान बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. मान्यता है कि इस जगह पर आज्ञाचक्र होता है, जिसे ऊर्जा का केंद्र माना जाता है. तिलक लगाने से ये चक्र उद्दीप्त होता है, जिसकी वजह से व्यक्ति का मन शांत और एकाग्र होता है.
अनीष व्यास से जानिए राशि अनुसार कौन-से रंग का तिलक लगाना होता है शुभ
मेष राशि
मेष राशिवालों को लाल चंदन या कुमकुम का तिलक लगाना चाहिए. आपके राशि का स्वामी मंगल ग्रह है. इसका संबध लाल रंग है. इस कलर के तिलक लगाने से सभी कार्य में सफलता मिलती है.
वृषभ राशि
वृषभ राशि का स्वामी गृह शुक्र है. इस राशिवालों को सफेद चंदन का तिलक लगाना चाहिए, क्योंकि शुक का संबध सफेद रंग से है.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों को अष्टगंध का तिलक लगाना शुभ लगाना चाहिए। इस राशि का स्वामी बुध ग्रह है.
कर्क राशि
कर्क राशिवालों पर चंद्र ग्रह की दृष्टि रहती है. ऐसे में इस राशि के जातकों को सफेद चंदन का तिलक लगाना चाहिए.
सिंह राशि
सिंह राशिवालों का सूर्य मजबूत होता है। आपके लिए लाल रंग का तिलक लगाना शुभ होता है.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों को रक्त चंदन का तिलक माथे पर लगाना चाहिए. यह आपको आर्थिक समृद्धि प्रदान करेगा.
तुला राशि
तुला राशि का स्वामी गृह शुक्र है. इस राशिवालों को सफेद चंदन का तिलक लगाना चाहिए, क्योंकि शुक का संबध सफेद रंग से है.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के स्वामी ग्रह मंगल है. आपको लाल सिंदूर का तिलक लगाना चाहिए.
धनु राशि
इस राशि का स्वामी बृहस्पति ग्रह है। आपको पीला चंदन या हल्दी का तिलक लगाना चाहिए.
मकर राशि
मकर राशि का स्वामी ग्रह शनि है। इस राशिवालों को भस्म या काले रंग का तिलक लगाना शुभ होता है.
कुंभ राशि
कुंभ राशिवालों को हवन की राख का तिलक लगाना चाहिए. इसे आर्थिक संकट से छुटकारा मिलता है.
मीन राशि
मीन राशि का स्वामी ग्रह बृहस्पति है. इस राशि के जातकों को पीले रंग का तिलक लगाना चाहिए.