Lunkaransar: क्षेत्र के अर्जनसर में देर रात एक मोबाईल की दुकान में अचानक आग लग गई और चंद मिनटों में आग इतना फेल गई कि आग को बुझाने में लोग असमर्थ दिखे. आग लगने से आस-पास के लोगों मे हड़कंप मच गया. नेशनल हाईवे पर वाटरवर्क्स के पास दुकान थी, जिससे पानी की पर्याप्त मात्रा होने के बाद भी लोगों को बेरंग लोटना पड़ा, आजाद भगतसिंह क्लब के युवा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- लूणकरणसर: फर्जी दस्तावेज लगाकर किया फसल बीमा घोटाला, भारतीय किसान संघ पर लगे आरोप


साथ ही आपको बता दें कि ग्रामीणों ने बाल्टियों से आग बुझाने का प्रयास किया पर आग विकराल रूप लेने के कारण आग पर काबू पाया नहीं गया. एक माह पूर्व ही इस मोबाईल शॉप का शुभारंभ हुआ था. नए व्यावसाय के शुरू होते ही इस घटना ने दुकानदार को आर्थिक रूप से तोड़ कर रख दिया.


दमकल को लेकर लोगों में रोष
लूणकरणसर विधानसभा में काफी आग की घटनाएं देखने को मिल रही है और आग के कारण बड़े नुकसान देखने को मिल रहा है और दमकल जिले मुख्यालय पर होने के कारण काफी घंटे लगते हैं, जिसके कारण आग नहीं बुझा पाते. आग बुझाने का ग्रामीणों और युवाओं ने काफी प्रयास किया, लेकिन आग ज्यादा फेल गई, जिसके कारण बुझा नहीं पाए इसके कारण दुकान में रखा लाखो का समान जलकर राख हो गया, दमकल नहीं है तहसील मुख्यालय पर जिससे आगजनी के बाद बुझा नहीं पाते हैं.


Reporter: Tribhuvan Ranga