ग्राम पंचायत के अधिकारों के दमन को रोकने की मांग, वार्ड पंचों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
सरपंच अशोक कुमार ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा ग्राम पंचायत खाजूवाला को नगर पालिका में तब्दील किया गया.खाजूवाला ग्राम पंचायत के साथ-साथ राजस्थान की 14 अन्य ग्राम पंचायतों को नगरपालिका बनाया गया.अभी तक बाकी 14 ग्राम पंचायतों में किसी भी अधिशासी अधिकारी को चार्ज नहीं दिया गया.सि
बीकानेर: सरपंच अशोक कुमार ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा ग्राम पंचायत खाजूवाला को नगर पालिका में तब्दील किया गया.खाजूवाला ग्राम पंचायत के साथ-साथ राजस्थान की 14 अन्य ग्राम पंचायतों को नगरपालिका बनाया गया.अभी तक बाकी 14 ग्राम पंचायतों में किसी भी अधिशासी अधिकारी को चार्ज नहीं दिया गया.सिर्फ राजनीतिक द्वेषता के कारण खाजूवाला में अधिशासी अधिकारी एवं कनिष्ठ अभियंता लगाया गया.
साथ ही यह दबाव बनाया जा रहा है कि सारे पंचायत रिकॉर्ड नगर पालिका को जमा करवाए व भवन को नगर पालिका के सुपुर्द कर दिया जाए.जबकि पंचायती राज की तरफ से अभी तक कोई भी सूचना या नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है.काफी कार्य अधूरे पड़े हैं उनके भुगतान बाकी पड़े हैं.
समस्त कार्यों का मूल्यांकन एवं भुगतान होने के बाद पंचायत अपने समस्त दस्तावेज नगरपालिका को सौंप देगी.इस संबंध में संभागीय आयुक्त को भी अवगत करवाया गया.ऐसे में सरपंच के नेतृत्व में वार्ड पंचों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर पंचायत के अधिकारों को दमन को रोकने की मांग की.
REPORTER- TRIBHUWAN RANGA