Happy Mahashivratri 2024 wishes in hindi : महाशिवरात्रि इस बार 8 मार्च को है. शिव शक्ति के अटूट प्रेम और मिलन की साक्षी यह रात्रि हर भक्त के लिए बड़ी ही पावन और अद्भुत रहती है. इस दिन हर भक्त माता पार्वती और भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न कर अपने व्यवाहिक जीवन में खुशी की कांमना मांगते है. साथ ही कुंवारी कन्याएं अपना इच्छित वर शिव- शक्ति के व्रत को रख कर मांगती है.  इसलिए  भक्त इस दिन अर्धनारीश्वर की पूजा कर  शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं. इस मौके पर अगर आप अपने दोस्तों, परिजनों और एक दूसरे को शिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हैं और उनके सुखमय भविष्य की प्रार्थना करते हैं। आप भी इस मौके पर अपने प्रियजनों और दोस्तों को महाशिवरात्रि की आकर्षक तस्वीरों के साथ शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जटाओं में भगीरथी का है प्रवाह नवरत गले में लम्बे-लम्बे सर्प शोभते है हार से,
डमड डमड डमड डमड डमरू नाद है गूँजता,
नृत्य तांडवी बहे है शिव के तार तार से।
जय महाकाल..
Happy Maha shivratri 2024


विश पीने का आदि है मेरा भोला
नागों की माला और बाघों का चोला पीछे चलता है 
भूतों का टोला मस्ती में डूबा मेरा महाकाल, मेरा भोला
 महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!


आज जमा लो भांग का रंग,
आपके जीवन बीते खुशियों के संग।
भोलेनाथ की कृपा बसरे आप पर,
जिंदगी में भर जाए नई उमंग।


महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!


शिव शक्ति के अटूट मिलन की है रात
तप त्याग और तांडव से है परिभाषित
बिन शिव के शक्ति अधूरी
 बिन शक्ति के शिव अधूरे
दोनों के प्यार को पूर्ण कर होती प्रकृति की सरंचना
 महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!


 अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का
काल भी उसका क्या बिगाड़े
जो भक्त हो महाकाल का!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.


 


ऊँ त्र्यम्बकं यजामहे, सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान्, मृत्योमुर्क्षीय मामृतात्।


महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं