Weather Forecast 29 Nov 2024: आज के मौसम (Aaj Ka Mausam) की बात करें तो कोहरे (Fog) की मार से ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है. दिल्ली में क्या खिली रहेगी धूप या बादल छाएंगे, बारिश होगी या नहीं होगी? मौसम विभाग (IMD) ने हर विषय पर डिटेल में जानकारी और अलर्ट जारी किया है.
Trending Photos
IMD Weather Alert: उत्तर भारत में ठंड धीरे धीरे टॉप गियर लगा रही है. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी से पारा माइनस के बहुत नीचे जा चुका है. दिल्ली में रजाई निकल आई है. अब ठंड से बचाव के लिए अलाव जलाने की बारी आ गई. जम्मू-कश्मीर (J&K) से लेकर उत्तराखंड तक पारा जमाव बिंदु के काफी नीचे चला गया है. कश्मीर से लेकर दिल्ली तक सीजन की सबसे सर्द रात बीत चुकी है. अब हाड़ कंपाने वाली ठंड को लेकर मौसम विभाग ने बड़ी चेतावनी जारी की है.
दिल्ली में हाड़ कंपाने वाली ठंड कब से?
आज के मौसम की बात करें तो आज तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, केरल और कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट है. उत्तर भारत के कई शहरों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया है. वहीं उत्तर भारत में कोहरे की चादर छाए रहने का अनुमान लगाया गया है. आईएमडी ने शुक्रवार की रात तापमान के 9 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें- जिम कार्बेट में खुले आम बनाए जा रहे वीडियो? महिलाओं की जासूसी या कोई बड़ा कांड
अगले 72 घंटों में तापमान में और गिरावट आएगी. तमाम वेदर रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले महीने से कड़ाके की ठंड पड़ने लगेगी. क्योंकि कश्मीर से लेकर कई शहरों में अलाव जलने लगे हैं. जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी से सैलानियों के चेहरे खिल गए हैं.
ये भी पढ़ें- बर्फ की चादर, सबसे ठंडी रात... माइनस 5 डिग्री सेल्सियलस तक लुढ़का पारा
प्रमुख शहरों के तापमान की बात करें तो आज सुबह 05.30 बजे, लेह में -7 डिग्री सेल्सियस, औली में चार डिग्री, पटना में सुबह 06.30 बजे 16 डिग्री सेल्सियल और पुणे में 10 डिग्री दर्ज हुआ.
Rainfall Warning : 29th November 2024
वर्षा की चेतावनी : 29th नवंबर 2024Press Release Link (28-11-2024): https://t.co/uxCd7oup4j#rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #TamilNadu #andhrapradesh #kerala #karnataka @moesgoi @ndmaindia @DDNational… pic.twitter.com/QSeLCF9X64
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 28, 2024
यूपी में भी बारिश
चक्रवाती तूफान फेंगल की वजह से यूपी में पूर्वी हवाएं दस्तक दे सकती हैं. इस तूफान की वजह से तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में लगातार 30 नवंबर तक बारिश हो सकती है.
ग्रैप 4 की पाबंदिया लागू लेकिन खुल गए स्कूल
दिल्ली अभी ग्रैप-4 कानूनों के दायरे में है, फिर भी नोएडा और दिल्ली के कुछ स्कूल खुल गए हैं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार यानी आज सुबह 07.00 बजे दिल्ली के आनंद विहार का एक्यूआई 394 और सुबह 06.30 बजे नोएडा का एक्यूआई 250 रिकॉर्ड हुआ. गुरुवार को दिल्ली का एक्यूआई 325 और बुधवार को 303 था.