Happy Hariyali Teej 2023 Wishes : हरियाली तीज का पावन पर्व 19 अगस्त 2023 को मनाया जाएगा. ये दिन शिव-गौरी को समर्पित है. इस दिन विवाहित महिलाएं व्रत रखती हैं और सोलह श्रृंगार कर भोलेनाथ और मां पार्वती की पूजा कर अपने सुहाग की लंबी आयु और परिवार की सुख समृद्धि की कामना करती है. ऐसे में यदि आप अपने परिवार वालों या दोस्तों से दूर हैं तो आप कुछ प्यार भरी शुभकामनाएं भेजकर अपनी मौजूदगी का एहसास करवा सकते हैं. आप अपने दोस्तों को इन  प्यार भरे संदेश  के जरिए अपनों के एहसास को सहेज  सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. प्यार, उमंग और हरियाली तीज का खास एहसास
हमारी तरफ से मुबारक हो आपको
प्यार का पर्व हरियाली तीज का त्यौहार। 
हैप्पी हरियाली तीज 2023


2 शिव जी की कृपा होगी मिलेगा मां पार्वती का आशीर्वाद, 
जब मनाएं मिलकर सब हरियाली तीज का त्योहार 
हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं


3 बिछिया पैरों में हो माथे पर बिंदिया,
हर जन्म में मिले आपको शिव जी सा पिया
हरियाली तीज की शुभकामनाएं


4 माथे पर सिंदूर और बिंदिया चमकती रहे
हाथ में चूड़ा, पैरों में पायल और सिर पर
चुनर ला सजती रहे.
हैप्पी हरियाली तीज


5. मेहंदी से सजे हुए हाथ,
खनकती चूड़ियों और घेवर की मिठास
हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं


6. एक जुट होकर आओ सारे 
एक ही सुर मे गाओ सारे 
यही कहते है संस्कार हमारे 
मिल जुलकर हरियाली तीज मनाओ सारे


7 एक डोर से बंधे हैं रिश्ते जो प्यार के!
इनको हमेशा ऐसे ही रखना संभाल के!!
हरियाली तीज की शुभकामनाएं!


8.हल्की-हल्की फुहार है,
ये सावन की बहार है,
संग पिया के झूलेझू लेआओ,
आज हरियाली तीज का त्योहार है !
हरियाली तीज की शुभकामनाएं।


यह भी पढ़ें-


 विधायक शोभारानी कुशवाह को राजस्थान हाईकोर्ट की तरफ से मिली राहत, गिरफ्तारी पर रोक


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी गारंटी, जनता को किया आगाह, बोले- 45 दिन बाद आचार संहिता...