बीकानेर सिटीः कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक दे दीं है, जहां प्रदेश में अब कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. जहां प्रदेश की राजधानी में सबसे अधिक कोरोना के मरीज सामने आए हैं, तो वहीं अब प्रदेश के बाकी शहर भी इससे बच नहीं पाए हैं. रेगिस्तान के शहर बीकानेर में भी तीन मरीजों के सामने आने के बाद स्वास्थ्य सिस्टम अलर्ट मोड़ पर आ गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- करौलीः कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में हुई बैठक, विजिलेंस से जुड़े मामलों का किया निस्तारण


जहां विभाग ने हॉस्पिटल से लेकर स्वास्थ्य केंद्रो पर जांच बढ़ा दी है ओर स्वास्थ्य कर्मियों को भी घर-घर जाकर जांच करने की हिदायत दी गयी है. बीकानेर में ये तीन मामले लम्बे अंतराल के बाद सामने आए हैं, ऐसे में सीएमएचओ ने इस मामले को लेकर विशेष बैठक करते हुए आम जनता को कोविड प्रोटोकॉल फॉलो करने की सलाह दी है.


सीएमएचओ डॉक्टर बीएल मीना ने बताया की बीकानेर के अंदर अभी जो मरीज आए हैं, यह सभी बाहर शादी में गए हुए थे. जिनकी थोड़ी तबीयत खराब हुई थी, खांसी जुखाम तो हमारे सीएससी में गए थे ऑउटडोर में जांच करवाई तो पॉजिटिव आए. फिलहाल सभी स्वस्थ हैं, उनके परिवार में किसी के जांच सैंपल लिए हैं. जिसमें भी कोई पॉजिटिव नहीं निकला और अभी चौथी लहर की डरने की कोई ज़रूरत नहीं है. बीकानेर के अंदर चिकित्सा विभाग और प्रशासन दोनों मिलकर अच्छे कार्य कर रहे हैं. पहले भी हमारे विभाग ने प्रशासन ने अच्छा काम किया. इसलिए अभी कोई घबराने की जरूरत नहीं है.


Reporter - Rounak vyas