Hijab controversy: राजस्थान के शिक्षा मंत्री कल्ला ने कहा- यहां देखा-देखी ये सब हो रहा है
प्रदेश के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला (BD Kalla) तीन दिवसीय बीकानेर के दौरे पर हैं जहा मंत्री कल्ला कई स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं. बुधवार सुबह स्वतंत्रता सेनानी पारिक को श्रद्धांजलि देने पहुंचे कल्ला ने उन्हें याद किया और नमन किया.
Bikaner: प्रदेश के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला (BD Kalla) तीन दिवसीय बीकानेर के दौरे पर हैं जहा मंत्री कल्ला कई स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं. बुधवार सुबह स्वतंत्रता सेनानी पारिक को श्रद्धांजलि देने पहुंचे कल्ला ने उन्हें याद किया और नमन किया. वहीं मंत्री बीडी कल्ला ने देश में चल रहे हिजाब के मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है.
यह भी पढ़ें: REET को लेकर Dotasra ने किया BJP पर पलटवार, कहा-नॉन इश्यू को बना रहे हैं इश्यू
मंत्री बीडी कल्ला ने कहा की राजस्थान में ऐसा कुछ नहीं है. यहा सभी को स्वतंत्रता है. अपनी-अपनी स्वतंत्रता का पालन करें. वहीं उन्होंने कहा कि सभी एक दूसरे के मजहब का आदर करें, राजस्थान में लोग ऐसे तरीके के नहीं हैं. लोग देखा-देखी कर रहे हैं. यहां ऐसा कुछ नहीं है. सारे लोग मिलकर के सब की इज्जत करना जानते हैं.
गौरतलब है कि हिजाब की आग राजस्थान तक पहुंच चुकी है. चाकसू के एक कॉलेज में छात्रा के हिजाब पहनने को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद की आग धीरे-धीरे प्रदेश के कई जिलों तक पहुंच गई. प्रदेश के अलग-अलग जिले में हिजाब पहनने को लेकर विशेष समाज सड़कों पर उतर गया है. जयपुर में मुस्लिम महिलाओं ने हिजाब को अपना अधिकार बताया है.
Reporter: Raunak Vyas