REET को लेकर Dotasra ने किया BJP पर पलटवार, कहा-नॉन इश्यू को बना रहे हैं इश्यू
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1099801

REET को लेकर Dotasra ने किया BJP पर पलटवार, कहा-नॉन इश्यू को बना रहे हैं इश्यू

रीट पेपर लीक मामले में भाजपा के प्रदर्शन को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा पर हमला बोला है.

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा

Jaipur: रीट पेपर लीक (REET Paper Leak Case) मामले में भाजपा के प्रदर्शन को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये 3 साल में कोई भी माहौल सरकार के खिलाफ नहीं बना पाए. इसलिए रीट मामले को बेवजह तूल दे रहे हैं. बेरोजगारों को नौकरियां नहीं मिले इसका षड्यंत्र किया जा रहा है. इनका कृत्य निंदनीय है. एसओजी जांच कर रही है, उसका नतीजा आने दीजिए. अगर उसमें कोई कमी रहती हो तो बताइए.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather Today: प्रदेश में दिन और रात के तापमान में तेजी से बढ़ोत्तरी, जाने आपके जिले का हाल

इन्हें तो केवल यह दिखाना है कि हमारा राजस्थान में वजूद है. प्रदर्शन में 50 हजार लोगों के जुटने का दावा कर रहे थे. 2000 लोग भी इकट्ठा नहीं हो पाए. साढ़े 20 लाख में से 100 बच्चे भी इनके प्रदर्शन में नहीं आए. सरकार को बदनाम करने का इनका एजेंडा है. लोग इनके कारनामों को देख रहे हैं. विधानसभा में पहली बार प्रश्नकाल स्थगित कर विपक्ष के मुद्दों पर चर्चा हुई. विधानसभा में चर्चा भी हो गई कोर्ट में भी रिट हो गई. धरना प्रदर्शन भी कर लिए. उसकी बात विपक्ष को करनी चाहिए. जब मुद्दे नहीं होते तो नॉन इश्यू को इश्यू बनाए जाते हैं.

इसके साथ ही राजस्थानी भाषा को मान्यता के मुद्दे पर पीसीसी चीफ डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने कहा कि हमने प्रस्ताव पारित करके भी केंद्र को भेजा. यह केंद्र का विषय है. केंद्र सरकार क्यों नहीं कर रही है. केंद्र वालों को तो केवल हिंदू- मुस्लिम, हिंदुस्तान- पाकिस्तान करना है. सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स इस तरह की बातें करनी है. समर्पण निधि को लेकर भी डोटासरा ने सवाल उठाए और कहा कि किस बात के पैसे इकट्ठे किए जा रहे हैं. यह ब्लैक मनी को व्हाइट मनी करने का एक षड्यंत्र है. राजस्थान में गुड गवर्नेंस से लोग खुश हैं. भाजपा के पेट में इसीलिए मरोड़े उठ रहे हैं.

Trending news