Kolayat: रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर स्कूल के तालाबंदी, विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन
ग्रामीणों को कहना है कि रिक्त पदों को लेकर पहले भी कई बार विभाग को लिखित और मौखिक रूप से अवगत करवाया गया, लेकिन विभाग द्वारा इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की गई.
Kolayat: उपखंड के निकटवर्ती ग्राम मिठड़िया के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में रिक्त पदों को लेकर ग्रामीण और स्कूल के छात्रों में गुरुवार को रोष देखने को मिला. स्कूल खुलने के साथ ही गांव के ग्रामीणों और स्कूली छात्रों ने मुख्य द्वार पर तालाबंदी करते हुए धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया.
इसके बाद स्कूल के आगे मुख्य रास्ते पर जाम लगा दिया. ग्रामीणों को कहना है कि रिक्त पदों को लेकर पहले भी कई बार विभाग को लिखित और मौखिक रूप से अवगत करवाया गया, लेकिन विभाग द्वारा इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की गई.
यह भी पढ़ेंः सिवाना में हर 10 मिनट बाद लगता है जाम, आवारा पशुओं की धमाचौकड़ी से हो सकता है हादसा
छात्रों के भविष्य को देखते हुए मजबूरन आज स्कूल के तालाबंदी कर प्रदर्शन किया गया. हालांकि अभी तक विभाग की ओर से वार्ता करने कोई अधिकारी नहीं आया है. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक अधिकारियों द्वारा ठोस आश्वासन नहीं मिलता इसलिए धरना अनिश्चित कालीन तक जारी रहेगा.
बच्चे की अंगुलिया टूटी
आंदोलन के दौरान द्वार बंद कर रहे एक स्कूली छात्र की द्वार के अंदर अंगुलियां आने से 3 अंगुलियां टूट गई. ग्रामीणों ने बताया कि बच्चें के नाखून निकल गए, जिसके बाद बच्चें को बज्जू के राजकीय सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
Reporter- Tribhuvan Ranga
बीकानेर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
एक मजाक ने बिगाड़ दिया सब कुछ, दुखद अंत के साथ खत्म हो गई मूमल-महेंद्र की लव स्टोरी
महरीन काजी के हथेली सज गई अतहर के नाम की मेहंदी, फैंस हुए भाभी जी की स्माइल पर फिदा