Bikaner: बीकानेर जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव की तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए हैं. इसके मद्देनजर संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक ली गई और रामपुरिया हवेलियों के आसपास के हैरिटेज रूट का मुआयना भी किया गया. कलक्टर ने कहा कि अगले वर्ष 14 और 15 जनवरी को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव और इससे पूर्व होने वाले बीकानेर कार्निवल को वृहद् स्तर पर आयोजित करने की तैयारियां प्रारम्भ कर दी जाए. ऊंट उत्सव के दौरान बीकानेर की कला, संस्कृति, परम्पराओं, रहन-सहन, खान-पान और तीज-त्यौहारों से देशी और विदेशी पर्यटकों को रूबरू करवाया जाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी प्रकार परम्परागत तरीके से आयोजित होने वाली शोभा यात्रा और विभिन्न प्रतियोगिताओं को भी आकर्षक तरीके से आयोजित किया जाए. उन्होंने कहा कि बीकानेर कार्निवल का आयोजन भव्य तरीके से हो, इसमें प्रत्येक शहरवासी की भागीदारी के प्रयास किए जाए. ऊंट उत्सव के दौरान नपासर के चिन्हित क्षेत्र में अग्नि नृत्य और म्यूजिकल नाइट आदि करवाने के निर्देश भी दिए. इसी प्रकार मसाला चौक में पारम्परिक खाद्य सामग्री की स्टॉल्स लगवाने और लाइव फोक म्यूजिक कार्नर की शुरूआत भी शीघ्र करने के निर्देश दिए.


जिला कलक्टर ने कहा कि अभिलेखागार की गतिविधियों से भी देशी-विदेशी ‘पावणों’ को रूबरू करवाया जाए. उन्होंने इसी महीने के अंत से लेकर ऊंट उत्सव तक विभिन्न गतिविधियां सतत रूप से आयोजित करने के निर्देश दिए, जिससे आमजन को ऊंट उत्सव से जोड़ा जा सके. इस दौरान उन्होंने रामपुरिया हवेलियां क्षेत्र का भ्रमण करते हुए हैरिटेज वाक के संभावित रूट का जायजा लिया तथा ऊंट उत्सव से पूर्व यहां सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद व्यास, पर्यटन विकास समिति के सदस्य गोपाल बिस्सा, साजिद सुलेमानी, सहायक पर्यटन अधिकारी पवन शर्मा आदि मौजूद रहें.


Reporter - Raunak Vyas


ये भी पढ़ें- राजस्थान में बेमौसम बारिश से फसल खराबे पर शुरू हुई सियासत, होने लगे नेताओं के दौरे