Bikaner: बीकानेर में लायन्स क्लब और पुलिस प्रशासन की ओर से दोपहिया वाहन चालकों को हादसे से बचाव के लिए हेलमेट वितरित किए गए. जयपुर हल्दीराम प्याऊ पर लगाए गए कैंप में बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार और ट्रैफिक इंचार्ज रमेश सर्वटे ने लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस अवसर पर रेंज आईजी ओम प्रकाश ने कहा कि सड़क पर चलते हुए शहर वासियों को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए‌. उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट दोपहिया वाहन न चलाएं, विपरीत दिशा में वाहन न चलाएं, सीट बेल्ट लगाएं, गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात न करें. इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार बुडानिया ने लायंस क्लब की ओर से किए गए सामाजिक कार्य की सराहना की.


इस मौके पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिना हेलमेट के गुजर रहे लोगों को फूल और हेलमेट देकर उनसे हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की शपथ दिलवाई गई . सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लायंस क्लब की ओर से 150 दोपहिया वाहनों को हेलमेट वितरित किए गए.


Reporter- Raunak Vyas


ये भी पढ़े: Ashok Gehlot: अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री रहते बीडी कल्ला को CM बनाने की हुई थी तैयारी, फिर कैसे बिगड़ा गणित


ये भी पढ़े: इन्वेस्टमेंट समिट: माइंस क्षेत्र में 3057 करोड़ का हुआ निवेश, खुली रोजगार की राह