पर्यटकों से गुलजार जूनागढ़ किला और सूरसागर झील, पर्यटन विभाग ने बनाए सेल्फी पॉइंट
बीकानेर का जूनागढ़ किला और सूरसागर झील पर इन दिनों पर्यटकों पर्यटक पहुंचना शुरू हो गए है.
Bikaner: राजस्थान अपनी कला और संस्कृति के साथ ही यहां के किले और हवेलियां को लेकर पूरे देश में विशेष स्थान रखता है. ऐसे में अब नए साल आने को है और पर्यटकों का राजस्थान में आने का सिलसिला शुरू हो गया है.
यह भी पढ़ें- मेयर और नगर निगम की सामाजिक सरोकार को लेकर विशेष मुहिम, महापौर ने खुद थामा ब्रश
बीकानेर का जूनागढ़ किला और सूरसागर झील पर इन दिनों पर्यटकों पर्यटक पहुंचना शुरू हो गए है तो इन सब के बीच राजस्थान की परम्परा 'पधारो म्हारे देश' को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग ने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए शहर में मुख्य केंद्र सूरसागर झील पर सेल्फी पॉइंट बनाकर तैयार कर दिया है. वहां पर भी पर्यटक फोटो खिचकर अपने साथ राजस्थान की यादें ले जाने में लगे हैं. इन सब के बीच कोरोना का भी आंकड़ा बढ़ रहा है जिसे देखते हुए पर्यटन स्थलों पर सख्ती बढ़ाई गई है.
Reporter: Raunak Vyas