मेयर और नगर निगम की सामाजिक सरोकार को लेकर विशेष मुहिम, महापौर ने खुद थामा ब्रश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1055560

मेयर और नगर निगम की सामाजिक सरोकार को लेकर विशेष मुहिम, महापौर ने खुद थामा ब्रश

कलाकार निगम की दीवारों पर सामाजिक सरोकार से जुड़े संदेश लिख रहे है.

महापौर ने खुद थामा ब्रश

Bikaner: राजस्थान के बीकानेर (Bikaner News) जिले में कलाकार और नगर निगम द्वारा एक विशेष मुहिम चलाई जा रही है. ऐसे में कलाकार निगम की दीवारों पर सामाजिक सरोकार से जुड़े संदेश लिख रहे है. वहीं शहर को सुंदर पैंट कर रहे है और महापौर सुशीला कंवर (Sushila Kanwar) के स्वच्छ बीकानेर के संकल्प पर आज बीकानेर के जिम्मेदार युवाओं और वृक्षित फाउंडेशन द्वारा निशुल्क नगर निगम के सहयोग से उरमूल सर्किल स्थित सार्वजनिक शौचालय पर एक बहुत ही मार्मिक संदेश के साथ वॉल पेंटिंग का कार्य किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें - 'स्वस्थ बालक/बालिका स्पर्धा' अभियान में बीकानेर महापौर सुशीला कंवर को मिली बड़ी जिम्मेदारी

महापौर के अनुसार उरमूल सर्किल पर अत्यधिक ग्रामीण परिवेश जनता का आवागमन रहता है. ऐसे में इस सार्वजनिक शौचालय पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के मार्मिक संदेश को शहर के युवाओं द्वारा दीवार पर उकेरा जा रहा है. महापौर सुशीला कंवर खुद भी इस दौरान वहां पहुंची और युवा साथियों के साथ ब्रश थामा. महापौर का कहना है कि इस तरह की गतिविधियां शहर के युवाओं के साथ सतत रूप से चलती रहेंगी. आगामी दिनों में और भी प्रोजेक्ट्स पर जनसहभागिता से कार्य किया जाएगा.

यह भी पढ़ें - किसान और पशुपालन मेले का आयोजन, आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने किया उद्घाटन

मेयर सुशीला कंवर ने बताया कि सभी कलाकारों को धन्यवाद देती हूं कि ऐसी मुहिम शुरू की गई है और ये फाउंडेशन खुद आगे आया है कि शहर के लिए कुछ करना चाहते है ऐसे में प्रधानमंत्री के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश सभी तक पहुंचा रहे है और जब तक युवा ऐसे आगे नहीं आएंगे तब तक कुछ नहीं हो सकेगा. इन पेंटिंग के माध्यम से समाज में जागरूकता आएगी बस यही एक संदेश देने की कोशिश की जा रही है.

Reporter- Rounak vyas

Trending news