Bikaner: बीकानेर में रवीन्द्र रंगमंच पर 22 दिसम्बर को पहली बार खादी फैशन शो आयोजित किया जाएगा. संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने इसकी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए निर्देशित किया और इसके सफल आयोजन के लिए कमेटी गठित की. अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) पंकज शर्मा इसके नोडल अधिकारी होंगे. फैशन शो में कॉलेज विद्यार्थियों द्वारा खादी आधारित वस्त्रों के डिजाइन व परिधानों का प्रदर्शन किया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फैशन शो में वस्त्र उद्योग में कार्यरत संस्थान, बुटिक और डिजाइनिंग से जुड़े अन्य संस्थानों को भी खादी आधारित वस्त्रों की डिजाइन प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा. इच्छुक बुटिक, टेलर व अन्य सम्बंधित संस्थान भागीदारी के लिए 15 दिसम्बर तक आवेदन कर सकेंगे. इसमें शहर के खादी एवं ग्रामोद्योग संस्थान, खादी बोर्ड व खादी से जुड़ी समितियों की भागीदारी भी रहेगी. फैशन शो में हर आयु वर्ग के लिए खादी वस्त्रों का प्रदर्शन किया जाएगा.


कमेटी गठित, एडीएम सिटी होंगे नोडल
खादी फैशन शो के नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) पंकज शर्मा होंगे. खादी फैशन शो के सफल आयोजन हेतु कमेटी का गठन किया गया है. यह कमेटी संपूर्ण आयोजन की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेगी. इसमें जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. नगर विकास न्यास सचिव, खादी के संभागीय अधिकारी, स. प. आयुर्विज्ञान महाविद्यालय, महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज, एम. एस. कॉलेज और अभियांत्रिकी महाविद्यालय सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को इसमें शामिल किया गया है. ज्योति प्रकाश रंगा फैशन शो के समन्वयक होंगे.


Reporter - Rounak vyas


ये भी पढ़ें- भीलवाड़ा में 12 फीट अजगर का फॉर्म हाउस से किया रेस्क्यू, देखने वाले रह गए दंग, देखें वीडियो​