खाजूवाला: सरकारी भूमि पर अवैध काश्त को लेकर पशुपालकों का प्रदर्शन, कहा- जल्द हो समाधान
खाजूवाला क्षेत्र में हुई सरकारी भूमि पर अवैध रूप से फसल के काश्त को नष्ट करवाने की मांग पिछले काफी दिनों से की जा रही है. कुछ दिन पूर्व प्रशासन ने कुछ क्षेत्र में फसल को नष्ट करने की कार्रवाई भी की.
Khajuwala: बीकानेर के खाजूवाला क्षेत्र में हुई सरकारी भूमि पर अवैध रूप से फसल के काश्त को नष्ट करवाने की मांग पिछले काफी दिनों से की जा रही है. कुछ दिन पूर्व प्रशासन ने कुछ क्षेत्र में फसल को नष्ट करने की कार्रवाई भी की, लेकिन अधिकतर क्षेत्र में अभी भी अवैध काश्त के नष्ट नहीं होने पर अब पशुपालकों और आमजन में काफी आक्रोश भी देखा जा रहा है.
ऐसे में लोगों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर जल्द अवैध रूप से हुई काश्त को नष्ट करने की मांग की हैं. पशुपालक हंसराज कुकणा ने बताया कि खाजूवाला तहसील के बॉर्डर के पास ग्राम पंचायत 40 केवाईडी, तीन पावली, दो केएलडी, गुल्लूवाली आदि क्षेत्र में अवैध रूप से आराजीराज भूमि पर ग्वार की फसल को बीजान कर रखा है, जिससे पशुपालकों को अपने पशुओं को चराने की बहुत ही बड़ी समस्या पैदा हो रही है.
काफी समय से पशुपालकों के द्वारा इस फसल को पशुपालकों के लिए स्वतंत्र करने और अवैध काश्त को नष्ट करने की मांग की जा रही है, लेकिन प्रशासन के ढुलमुल रवैए के चलते अभी तक यह कार्य नहीं हो पाया. फिलहाल तहसीलदार गिरधारी सिंह ने आगामी 8 अक्टूबर तक का समय मांगा है, जिससे किसान असंतोष भी नजर आए. ऐसे में किसानों ने समय रहते कार्रवाई नहीं करने पर उपखंड कार्यालय के आगे धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी.
गौरतलब है कि प्रत्येक गांव में पशुओं के स्वतंत्र विचरण और हरा घास खाने के लिए एक बड़ी निश्चित जमीन छोड़ी गई है, लेकिन अवैध रूप उक्त भूमि पर फसल का बिजान करने से हजारों पशुओं और सैकड़ों पशु पालकों के सामने समस्या खड़ी हो गई.
Reporter- Tribhuvan Ranga
यह भी पढ़ेंः
Chanakya Niti: परिवार में आने वाले अनर्थ का आभास करा देते है ये संकेत, आप भी ध्यान से देखें
Rajasthan : विश्वेंद्र सिंह ने अशोक गहलोत को बताया राजस्थान का हाईकमान, बोले- राजस्थान में वही हैं