खाजूवाला: किसान गर्जना रैली को लेकर बैठक का आयोजन, तैयारियों को लेकर हुई चर्चा
Khajuwala, Bikaner: भारतीय किसान संघ के द्वारा 19 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली किसान गर्जना रैली को लेकर खाजूवाला की बिश्नोई धर्मशाला में जिला मंत्री शिवदत्त सिगङ की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें रैली की रूपरेखा को लेकर चर्चा की गई है.
Khajuwala, Bikaner: भारतीय किसान संघ के द्वारा 19 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली किसान गर्जना रैली को लेकर खाजूवाला की बिश्नोई धर्मशाला में जिला मंत्री शिवदत्त सिगङ की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें रैली की रूपरेखा को लेकर चर्चा की गई है. जिला मंत्री शिवदत्त सिगङ ने बताया कि भारतीय किसान संघ के द्वारा दिल्ली के रामलीला मैदान में 19 दिसंबर को किसान गर्जना रैली की जा रही है.
इस रैली में बीकानेर जिले भर की सभी तहसीलों से किसान बसों के द्वारा दिल्ली पहुंचेंगे. ऐसे में खाजूवाला तहसील से भी एक बस 18 दिसंबर को शाम 4 बजे बिश्नोई धर्मशाला खाजूवाला से रवाना होगी. महामंत्री सिगङ ने बताया कि भारतीय किसान संघ के द्वारा किसानों को फसलों का लागत आधारित लाभकारी मूल्य देने, कृषि आदानों पर से जीएसटी हटाने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि राशि बढ़ाने की मांग, हर खेत को सिंचाई का पानी देने की मांग को लेकर किसान गर्जना रैली की जा रही है.
यह भी पढ़ें - राजस्थान सरकार के 4 साल पूरे होने पर वसुंधरा राजे ने दी '0' मार्किंग, कहा- झगड़ों से फुर्सत नहीं
बता दें कि 19 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान गर्जना रैली का आयोजन किया जा रहा है. जिसके लिए खाजूवाला की बिश्नोई धर्मशाला में जिला मंत्री शिवदत्त सिगङ की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें रैली की रूपरेखा को लेकर चर्चा की गई है. जिला मंत्री शिवदत्त सिगङ ने बताया कि भारतीय किसान संघ के द्वारा दिल्ली के रामलीला मैदान में 19 दिसंबर को किसान गर्जना रैली की जा रही है.
Reporter: Tribhuvan Ranga
खबरें और भी हैं...
अशुभ होता है किचन के नल से पानी का टपकना, घरवालों पर टूट पड़ती हैं ये मुसीबतें!
प्रतापगढ़ में नशे में टल्ली कार चालक ने मचाई दहशत, रौंद डाले सड़क किनारे चल रहे कई राहगीर