RBSE 10th result Live : दसवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, टॉप लिस्ट में फिर लड़कियों का कब्जा @ rajresults.nic.in

RBSE 10th class result Declared 2023 Live Updates: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का 10वीं कक्षा का परिणाम जारी हो गया है. एक बार फिर से टॉपर की लिस्ट में बेटियों ने बाजी मारी है.

Rajasthan RBSE 10th class result 2023 Live Updates, rajresults.nic.in, rajeduboard.rajasthan.gov.in: शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बीकानेर से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. इसमें बेटियों ने फिर से बाजी मारी है. जहां लड़कों का परीक्षा परिणाम 89.78 प्रतिशत रहा तो वहीं लड़कियों का रिजल्ट 91.3 प्रतिशत रहा.

नवीनतम अद्यतन

  • झालावाड़ के अकलेरा कस्बे के एक निजी स्कूल के छात्र ने लहराया परचम. किसान परिवार के छात्र पवन ने 98.50% अंक प्राप्त कर जिले सहित कोटा संभाग में लहराया परचम. स्कूल और गांव मे जश्न का माहौल. छात्र पवन कुमार गेहूखेडी का है निवासी.

  • Churu : चूरू जिले का 90.29 प्रतिशत रहा परिणाम. जिले में 33,643 अभ्यर्थी हुए उतीर्ण. परिणाम में छात्राएं रही 91.90 प्रतिशत.  छात्रों का परिणाम रहा 88.94 प्रतिशत. 02.96 प्रतिशत बेटों से आगे रही बेटियां.

  • धौलपुर : बौंली के होनहारों ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में लहराया परचम. कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणामों में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन. मित्रपुरा के पीयूष गर्ग ने प्राप्त किए 97 प्रतिशत अंक. बौंली के वैभव गोयल ने अर्जित किए 95.5 फीसदी अंक. बौंली के क्रिश मंगल को मिले 95.17% अंक. भानू राठौड़ को 93.33 प्रतिशत तो कृतिका गोयल को मिले 92.17 फीसदी अंक. परी गोयल व अक्षिता गोयल को मिले 91.67 अंक. सभी छात्र-छात्राओ को मिल रही बधाईयां

  • धौलपुर : दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम हुआ जारी , सरकारी विद्यालय के छात्र ने रचा इतिहास , छात्र कृष्ण कुमार ने 97.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र में लहराया परचम. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आंगई का छात्र हैं कृष्ण परमार. विद्यालय स्टाफ सहित परिजनों में खुशी का माहौल.

  • बालेसर,जोधपुर : 10th बोर्ड परीक्षा के परिणाम में जोधपुर के बालेसर कस्बे की जय करणी आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं छात्रावास ने फिर रचा इतिहास. हर साल की भांति इस बार भी छात्रा ने लहराया परचम. होनहार छात्रा दिव्या शर्मा ने 95.17 प्रतिशत हासिल कर बनाया रिकॉर्ड, छात्रा नें विद्यालय, परिवार और कस्बे का नाम किया रोशन. विद्यालय परिवार ने दी छात्रा को बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं.

  • धौलपुर : 10वीं बोर्ड रिजल्ट में बाड़ी के एक निजी विद्यालय का परिणाम रहा 96.55% जिसमें 29 विद्यार्थियों में से 17 बच्चों ने प्राप्त किया प्रथम श्रेणी स्थान. विद्यालय में प्रथम स्थान पर अधिकतम 92.17% प्रियानी अग्रवाल तो दूसरे स्थान पर 91.17% उमेश बघेला ने प्राप्त किये. तृतीय स्थान पर रिंकेश कुशवाह ने 87.00% अंक प्राप्त किये. विद्यालय की ओर से प्राचार्य सुभाष चंद्र बंसल तथा व्यवस्थापक ठाकुरदास बंसल सहित स्टाफ ने दी बच्चों को बधाईयां

  • इस साल कुल 10,41,373 छात्रों ने परीक्षा दी है जिसमें से 9,42,360 छात्रों ने परीक्षा पास की है.

  • RBSE 10th Result by SMS

    दसवीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को अगर छात्र चाहें तो SMS के जरिए भी देख सकते है. इसके लिए एक मैसेज टाइप करें. RJ10 अपने रोल नंबर और इस मैसेज को भेज दें 5676750 पर. इसके अलावा 56263 पर भी भेज सकते है. कुछ ही पलों में आपको मैसेज के जरिए रिजल्ट मिल जाएगा.

  • 10th board Result Online

    दसवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले rajeduboard.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा. वहां वेबसाइट के होमपेज पर सेकंडरी रिजल्ट का विकल्प दिखेगा. उस पर क्लिक करें. उसके बाद अपने Roll नंबर डालकर सबमिट पर क्लिक करेंगे तो रिजल्ट आपके सामने होगा.

     

  • जयपुर शिक्षा विभाग द्वारा इस बार 10वीं में कुल 9 लाख 41 हजार 857 स्टूडेंट पास हुए हैं इनमें 4 लाख 21 हजार 682 स्टूडेंट फर्स्ट डिवीजन 3 लाख 77 हजार 251 स्टूडेंट सेकंड डिवीजन 1 लाख 42 हजार 887 स्टूडेंट थर्ड डिवीजन पास हुए हैं जबकि 3351 स्टूडेंट सप्लीमेंट्री आए हैं 10वीं का कुल रिजल्ट 90.59% रहा है

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link