SriGanganagar: रेलवे की भूमि पर अवैध अतिक्रमण का मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. आज हनुमानगढ़ (Bikaner News) से रेलवे की तकनीकी अधिकारियों की टीम यहां पहुंचने से दुकानदारों में हड़कंप मच गया. रेलवे विभाग की तकनीकी अधिकारियों की टीम द्वारा एक साथ दुकानदारों को नोटिस दिए गए हैं. दुकानदारों को सौंपे गए नोटिस में रेलवे द्वारा रेलवे भूमि पर अतिक्रमण को लेकर दस्तावेजों के साथ जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें - SriGanganagar: नई गाइडलाइंस आते ही प्रशासन ने व्यापारियों से सरकार के निर्देशों का पालन करने का किया आग्रह


रायसिंहनगर में आज सोमवार को सुबह रेलवे के तकनीकी अधिकारी की टीम हनुमानगढ़ से रेलवे पुलिस के जवानों के साथ यहां रायसिंहनगर पहुंची. तकनीकी अधिकारियों के टीम के द्वारा रेलवे फाटक की और बनी दुकानों के दुकानदारों को लिखित नोटिस देने की कार्रवाई शुरू की गई. रेलवे अधिकारियों की तकनीकी टीम द्वारा रेलवे फाटक के नजदीक बनी दुकानों के दुकानदारों को नोटिस थमाए गए हैं. रेलवे द्वारा जारी किए गए नोटिस में 15 दिन के अंदर नोटिस कर्ता अतिक्रमण को लेकर दस्तावेज और जवाब प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए हैं. नोटिस कर्ता ने लिखित नोटिस में कहा कि 15 दिन के अंदर अतिक्रमण को लेकर जवाब नहीं पेश होने पर रेलवे द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी. 


एक साथ लगातार दुकानदारों को नोटिस मिलने से लगातार हड़कंप की स्थिति देखी गई. सहायक मंडल इंजीनियरिंग उत्तर पश्चिम रेलवे हनुमानगढ़ यह नोटिस सोपने की कार्रवाई की गई है. गौरतलब है कि रेलवे द्वारा अपनी स्थाई भूमि को लेकर पूर्व में भी इस जगह पर ताराबंदी भी की गई थी. वही मामले को लेकर दुकानदार अब न्यायालय की शरण भी ले सकते हैं क्योंकि इसी मार्ग पर नगर पालिका द्वारा कई दुकानदारों को पट्टे भी दिए गए हैं. वहीं पूर्व में भी रेलवे द्वारा अपनी भूमि को लेकर नोटिस जारी किए जा चुके हैं. वहीं गत दिनों 11 टीके फाटक के पास रेलवे सीमा के अंदर बने सरस डेयरी के बूथ के आतिक्रमण को लेकर भी रेलवे का रवैया सख्त नजर नहीं आया है.


Reporter: Kuldeep Goyal