Sadulshahar: नगर पालिका की ओर से जारी विकास कार्यों की श्रृंखला में पालिका की निजी आय से करीब एक करोड़ रुपए की लागत से आधा दर्जन से अधिक सीसी सडक़ों का पुनर्निर्माण और वार्ड नं. 13 में चार मुख्य प्रवेश द्वारों का निर्माण होगा. इन सीसी सड़कों के जाल बिछने से वार्ड नं. 13 में कोई भी सड़क निर्माण से वंचित नहीं रहेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें-  Sadul Shahar: पुरानी रंजिश को लेकर खेत में बुजुर्ग के साथ मारपीट, इलाज के दौरान हुई मौत


नगर पालिका अध्यक्ष कांता खीचड़ और पूर्व अध्यक्ष प्रदीप खीचड़ ने बताया कि वार्ड नं. 13 में शिव वाटिका के चारों ओर सीसी सड़कों का पुनर्निर्माण करवाया जाएगा. जिसमें सुनील सोनी के मकान से लेकर राकेश ढुंढ़ाड़ा के मकान तक, नरेश सिंगला के मकान से लेकर सीताराम अग्रवाल के गोदाम तक, पवन सरदारशहरिया के मकान से लेकर मेजर सिंह मिस्त्री के मकान तक, लक्ष्य लाइब्रेरी से लेकर पीताम्बर संधि और संजय बजाज के मकान से लेकर राधेश्याम बजाज के मकान तक और वार्ड नं. 15 में रतनलाल वधवा के मकान से लेकर श्यामलाल नागपाल के मकान तक और वार्ड नं. 13 व 15 की संयुक्त सड़क राजेश मक्कड़ के मकान से लेकर भूतना आटा चक्की तक सीसी सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा.


इसके अलावा वार्ड नं. 13 में सौंदर्यकरण के कार्यों के तहत वार्ड के चारों प्रवेश द्वारों पर पालिका की ओर से चार भव्य द्वारों का निर्माण करवाया जाएगा जिसके तहत सीताराम अग्रवाल के गोदाम, राकेश ढुंढ़ाड़ा के मकान, जसवंत सिंह सग्गू के मकान और जरनैल सिंह गिल के मकान के निकट भव्य प्रवेश द्वारों का निर्माण किया जाएगा. जिससे वार्ड की आभा में वृद्धि होगी.


नगर पालिका अध्यक्षा कांता खीचड़ ने बताया कि इन निर्माण कार्यों के टेंडर होने के बाद वर्क ऑर्डर जारी हो चुका है और आगामी सप्ताह में निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा. इसके अलावा वार्ड नं. 13 की शिव वाटिका में भी विभिन्न विकास कार्य करवाया जाना प्रस्तावित है. नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि और पूर्व अध्यक्ष प्रदीप खीचड़, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि नरेन्द्र अग्रवाल, पार्षद रामअवतार यादव, पूर्व पार्षद सुनील सोनी आदि ने निर्माणाधीन स्थल का निरीक्षण किया और वार्डवासियों से सुझाव भी लिए.


Reporter: Kuldeep Goyal