अमरगढ़ में पुरानी रंजिश के चलते एक बुजुर्ग के साथ मारपीट की घटना हुई और इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई. पुलिस थाना में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है.
Trending Photos
Sadul Shahar: निकटवर्ती गांव अमरगढ़ में पुरानी रंजिश के चलते एक बुजुर्ग के साथ मारपीट की घटना हुई और इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई. पुलिस थाना में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है.
वहीं, पुलिस थाना प्रभारी सतवीर मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के पुत्र राजविंदर सिंह की ओर से पुलिस थाना में परिवाद दिया गया है, जिसके अनुसार उसके पिता लाभ सिंह खेत में बने कोठे में पशुओं की रखवाली के लिए रहते थे और पिछले कुछ दिनों से खेत पड़ोसी केवल सिंह, मनु, चमकौर सिंह और अन्य उसके पिता के साथ खेती की सांझी दिवार को लेकर रंजिश रख रहे थे और जान माल का नुकसान पहुंचाने की धमकियां दे रहे थे.
यह भी पढ़ेंः Dholpur पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हथियारों की खरीद-फरोख्त करते 3 बदमाश गिरफ्तार
मंगलवार सुबह साढ़े तीन बजे मृतक के पुत्र के पास केवल सिंह का फोन आया और कहा कि उन्होंने उसके पिता की हत्या कर दी है. इस पर राजविंदर सिंह और अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो मृतक लाभ सिंह बेहोशी की हालत में खून से लथपथ पड़ा हुआ था, जिसे इलाज के लिए सादुलशहर लाया गया और हालत गंभीर होने पर उसे श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया. श्रीगंगानगर में मृतक लाभ सिंह की हालत और बिगड़ गई और उसे बीकानेर रेफर कर दिया गया. बीकानेर में इलाज के दौरान लाभ सिंह की मौत हो गई.
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. आरोपियों ने लाभ सिंह के साथ किस बात को लेकर मारपीट की और इस घटना में कितने लोग शामिल थे. इस बात का पता तफ्तीश में चलेगा. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि जल्दी ही आरोपियों को हिरासत में ले लिया जाएगा. इधर मृतक के परिजन शव को लेने के लिए बीकानेर रवाना हो चुके थे.