Sri Ganganagar: यूं तो श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar News) में मां भगवती (Maa Bhagwati) के अनेक मंदिर है पर विनोवा बस्ती का दुर्गा मंदिर आस्था का विशेष केंद्र है. यह मंदिर करीब 65 साल पुराना है और इस मंदिर में देवी के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः अगर आप भी हैं ग्रह-नक्षत्र बाधा से परेशान, तो अवश्य करें मां कालरात्रि की पूजा


नवरात्रि (Navratri 2021) में इस मंदिर में खास भीड़ रहती है और श्रद्धालु अपनी मन्नते मांगने आते हैं. कोरोना (Corona) के कारण इस बार मंदिर में दर्शनों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं लेकिन श्रद्धालुओं का उत्साह काम नहीं है.


देवी के नौ स्वरूपों की होती है पूजा
मंदिर कमेटी के पवन जोग के अनुसार, इस मंदिर की स्थापना 1955 में हुई थी और मंदिर में मुख्य प्रतिमा की स्थापना 1967 में की गई. करीब दस साल पहले इस मंदिर में देवी के नौ स्वरूप स्थापित किए गए. दुर्गा मंदिर में देवी के नौ स्वरूपों की विशेष पूजा की जाती है. दुर्गा मंदिर के अलावा शैलपुत्री, ब्रह्माचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंधमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्रि स्वरूप की अलग से पूजा की जाती हैं.


यह भी पढ़ेंः माता के इस 41वें शक्ति पीठ मंदिर में होती है हर मुराद पूरी, जो जाता है नहीं आता खाली हाथ


अष्टमी और नवमी के दिन रहती है विशेष भीड़
मंदिर कमेटी के सदस्यों के अनुसार, नवरात्रि (Navratri Special) में अष्टमी और नवमी के दिन विशेष भीड़ रहती है और मंदिर में कंजक पूजन किया जाता है. वहीं, प्रतिदिन सुबह और शाम के समय महाआरती का आयोजन किया जाता है. इस बार कोरोना के कारण रेलिंग लगाई गई है और श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार दर्शन करवाए जा रहे हैं. 


Reporter- kuldeep Goyal