Bikaner: सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर ''रन फॉर यूनिटी'' का आयोजन किया गया. इस कलेक्ट्रेट परिसर से आरएसी,राजस्थान पुलिस और बीएसएफ के जवान, एनसीसी और स्काउट गाइड के कैडेट्स सहित खिलाड़ियों और विद्यार्थियों ने दौड़ लगाते हुए राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश की एकता और अखंडता हम सभी का दायित्व 


कार्यक्रम के दौरान संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने कहा कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखना हम सभी का दायित्व है. इस प्रकार के आयोजनों से आमजन में राष्ट्र के प्रति प्रेम की भावना का विस्तार होगा.इस दौरान जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) पंकज शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार बुडानिया, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, नगर निगम आयुक्त गोपाल राम बिरडा, जिला खेल अधिकारी श्रवण भांभू, सहायक निदेशक (कॉलेज शिक्षा) डॉ राकेश हर्ष, तहसीलदार कालूराम पडिहार, शिक्षा विभाग के अनिल बोड़ा रामकुमार पुरोहित, संजय पुरोहित, गोपाल जोशी सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें: पर्यटकों से गुलजार जूनागढ़ किला, राजस्थान में विदेशी सैलानियों के आने का सिलसिला बढ़ा 


Bhandasar Jain Temple: दानवीर सेठ को मजदूर ने कहा- कंजूस, तो घी से बनानी पड़ गई मंदिर की नींव


 


 


ये लोग रहें मौजूद 


संभागीय आयुक्त ने सभी प्रतिभागियों को एकता और अखंडता की शपथ दिलाई तथा हरी झंडी दिखाकर  ''रन फॉर यूनिटी'' की रन को रवाना किया गया. यहां से मेजर पूर्णसिंह सर्किल, पंचशती सर्किल, पॉलिटेक्निक कॉलेज होते हुए मेडिकल कॉलेज पहुंची. जहां सभी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी, पीबीएम अधीक्षक डॉ. पीके सैनी, डॉ. अजय कपूर, डॉ. बीएल खजोटिया सहित अनेक लोग मौजूद रहे.


Reporter: Raunk Vyas


BSF का जवान करता था तस्करी, पुलिस ने 6 किलो अफीम के साथ 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार