PTET Exam : बीकानेर में 52 सेंटरों पर 16 हजार अभ्यर्थी देंगे एग्जाम, मेरिट के आधार पर होगा चयन
PTET Exam 2023: प्रदेश के टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए प्री टीचर एज्यूकेशन टेस्ट रविवार को राज्यभर में आयोजित किया जा रहा है. बीकानेर में इस एग्जाम के लिए 52 सेंटर्स बनाए गए हैं, जिनपर 16 हजार अभ्यर्थी एग्जाम देंगे.
PTET Exam 2023: प्रदेश के टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए प्री टीचर एज्यूकेशन टेस्ट रविवार को राज्यभर में आयोजित किया जा रहा है. बीकानेर में इस एग्जाम के लिए 52 सेंटर्स बनाए गए हैं, जहां रविवार को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक एग्जाम शुरू होने. साथ ही परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले तक अभियर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा. इसके बाद नो एंट्री रहेगी.
यह भी पढ़ेंः अनूपगढ़: NH 911 पर बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में VDO की मौत
बता दें कि अमेर शिक्षा विबाग ने पीटीईटी एग्जाम का जिम्मा इस बार बीकानेर में डूंगर कॉलेज को दिया है. इसके लिए शिक्षा विभाग ने जिले भर में 52 सेंटर् बनाए है जहां 16 हजार अभ्यर्थी एग्जाम देंगे. इन सेंटर पर एग्जाम की तैयारियों को शनिवार को ही अंतिम रूप दिया गया. बीकानेर से 16 हजार 907 केंडिडेट्स एग्जाम दे रहे हैं. केंद्र पर परीक्षा लेने के लिए टीचर्स व अन्य को आठ बजे ही सेंटर पर पहुंचना होगा. नौ बजे से केंडिडेट्स की एंट्री शुरू हो जाएगी और दस बजे बाद किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. सेंटर्स के गेट बंद कर दिए जाएंगे.
ये रहेगा ड्रेस कोड
पुरुष आधी बांह की शर्ट, कुर्ता, पेंट व स्लीपर पहन सकते हैं. महिलाओं के लिए आधी बांह का कुर्ता, टीशर्ट, ब्लाउज, पेंट, सलवार, सूट, साड़ी, स्लीपर, बालों में साधारण रबर बैंड हो सकता है. अगर कोई फुल बांह की कमीज पहनकर आता है तो सेंटर पर ही कटिंग की जा सकती है.
इस बार विग पर नजर
बीकानेर में पिछले दिनों विग पहनकर नकल करने वाले गिरोह के सक्रिय होने के बाद पुलिस की नजर विग पर भी रहेगी. पीटीईटी एग्जाम में विग पहनने या न पहनने के निर्देश नहीं दिए गए हैं लेकिन पुलिस अपनी छानबीन के दौरान इस तरह की चैकिंग करती रहेगी.
ओएमआर पर होगी अभियर्थी की पूरी डिटेल
कोई भी स्टूडेंट किसी अन्य स्टूडेंट की कॉपी का उपयोग नहीं कर सकेगा. वो दूसरी सीट पर भी जाकर नहीं बैठ सकेगा. दरअसल, हर स्टूडेंट की ओएमआर शीट पर उसका नाम, रोल नंबर और फोटो लगा होगा. स्टूडेंट्स को अपनी ओएमआर देखकर ही बैठना होगा. अगर कोई गड़बड़ है तो दस मिनट के भीतर संबंधित परीक्षक को सूचित करना होगा.
बता दें कि इस बार शिक्षा विभाग ने PTET एग्जाम में बैठने वाले कैंडिटे्टस का टेस्ट होने के बाद उन्हें मेरिट के आधार पर सिलेक्ट किया जाएगा. इस परीक्षा का आयोजन दो वर्षीय बीएड और चार वर्षीय बीए बीएड व बीएससी बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए किया जा रहा है. परीक्षा का आयोजन बीकानेर के डूंगर कॉलेज को दिया. परीक्षा में किसी भी प्रश्न के गलत जवाब के लिए कोई नंबर नहीं काटे जाएंग. कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर परीक्षा पैटर्न आदि की जानकारी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः बाड़मेर:पत्नी ने पहले प्रेमी से करवाया पति का किडनैप फिर हत्या कर जंगलों में दिया फेंक, मोबाइल डिटेल से फूटा भांडा