Rajasthan Chiranjeevi Scheme: राजस्थान में भाजपा को बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिए भजन लाल शर्मा को एक महीना पूरा हो गया है. 15 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद मोदी की मौजूदगी में सीएम पद की शपथ लेने के साथ काम काज संभालने वाले भजन लाल ने इस एक महीने कई फैसले लिए. इन फैसलों से राजस्थान की जनता को डबल इंजन की सरकार होने का अहसास कराने की कोशिश की गई. वहीं राजस्थान की भजनलाल सरकार के चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने गहलोत सरकार की सबसे बड़ी योजना पर जमकर हमला बोला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खींवसर ने हाल ही में मीडिया से हुई वार्ता के दौरान कहा कि चिरंजीवी योजना बोगस थी. साथ ही ये योजना फेलियर योजना थी. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि गहलोत सरकार ने झूठ बोला और 25 लाख का इलाज देने का वादा जनता से किया था. खींवसर ने कहा कि 25 लाख के इलाज की बजाय 8 से साढ़े आठ लाख से ज्यादा का फायदा राजस्थान की जनता को नहीं मिल पाया है.


बता दें कि पूर्व की गहलोत सरकार की स्कीम के तहत मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के जरिए राजस्थान के प्रत्येक परिवार को ₹ 25,लाख तक के कैशलेस इलाज की सुविधा है.आयुष्मान स्कीम पर चर्चा करने की बात  खींवसर ने कही. उन्होंने कहा इस पर चर्चा करने दिल्ली जाऊंगा. उन्होंने कहा उस स्कीम में केन्द्र से कई रिलेक्सेशन मिलेंगे साथ ही अमाउंट भी बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि राजस्थान में फंड एड किया जाएगा और आयुष्मान में ही समाहित करने का प्रयास किया जाएगा. एक कार्ड एक स्कीम होगी. खींवसर ने कहा कि केंद्र से पैसा मिलता है तो हमारा पैसा उसमें जोड़ कर साढ़े सात लाख तक की बात हो रही है. 


उन्होंने कहा कि आम आदमी के पास ऑप्शन होगा वह अपना इलाज बड़े और वेल मैनेज अस्पताल से करवा पाएं.



यह हैं भजन सरकार के प्रमुख फैसले –


- उज्वला योजना में 450 रुपए में गैस सिलेंडर
- पेपर लीक रोकने को लेकर लिया कड़ा एक्शन -SIT का गठन, अब DGP और मुख्य सचिव स्तर पर होगी परीक्षाओं की मॉनिटरिंग


- नकल दोषियों के खिलाफ ऑफिसर केस के तहत होगा ट्रायल
- प्रदेश में गैंगवार रोकने को लेकर लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का किया गठन


- हिस्ट्रीशीटर के घर पर चला बुलडोजर


- सरकार ने ERCP पर काम किया शुरू


- इंदिरा रसाई का नाम बदल श्री अनपूर्णा रसाई किया नाम


- चिरंजीवी योजना को आयुष्मान योजना में बदला