Kolayat News: कोलायत में सीएमएचओ डॉ. अबरार ने किया सीएचसी का निरीक्षण, कही ये बात
Kolayat News: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अबरार पंवार आज कोलायत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा कर निरक्षण किया. जानें..
Kolayat: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अबरार पंवार आज कोलायत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा कर निरक्षण किया. सीएचसी में मासिक बैठक में भाग लेकर चिकित्सक और स्वास्थ्य कार्मिकों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश, सीएमएचओ डॉ.अबरार पंवार ने सीएचसी के जनरल वार्ड, ओपीडी, लेबर रूम, ट्रॉमा सेंटर दवा वितरण केंद्र सहित अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अबरार पंवार ने कोलायत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर परिसर में चल रही मासिक बैठक में भाग लिया. इस दौरान सीएमएचओ डॉ. अबरार ने बैठक में चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों के सरकारी योजनाओं को लेकर समीक्षा की और सरकार द्वारा चिरजीवी योजना को लेकर लोगो को ज्यादा से ज्यादा इस योजना से जोड़ने का कार्य करने और अन्य योजनाओं को आमजन को लाभ देने का निर्देश दिए. बैठक के बाद सी एमएचओ डॉ. अबरार पंवार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जनरल वार्ड, ओपीडी, लेबर रूम, दवा वितरण केंद्र सहित ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण किया.
साथ ही आपको बता दें कि निर्माणाधीन ट्रोमा सेंटर को लेकर कहा जल्द से जल्द इस शुरू करने की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है, जिससे आम आदमी को स्वास्थ की बेहतर सुविधा मिल सके. वहीं स्थानीय चिकित्सा अधिकारियों को स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ आमजन को देने का दिशा निर्देश दिए गए. इस दौरान बीसीएमओ डॉ.सुनील जैन, डॉ.सी. एस.मोदी, डॉ.मोहम्मद ताहिर, डॉ.राकेश,राजेश रंगा, केदार व्यास सहित चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहें.
Reporter: Tribhuvan Ranga