Hanuman Beniwal News: आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल बीकानेर में हैं. इस दौरान सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. हनुमान बेनीवाल ने ज़ी मीडिया से खास बातचीत की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि बजरी माफिया पर शिकंजा और ED इस मामले की जांच करे. उन्होंने कहा कि  वसुंधरा और गहलोत के कई करीबी भी जांच में सामने आयेंगे. मंत्रियों का बजरी माफिया के साथ साठगांठ है. अग्नीपथ को लेकर दिल्ली में भी आंदोलन करेंगे. बेनावाल ने कहा कि खाजूवाला में सबसे पहले मैंने आवाज उठाई.


गहलोत की 20-21 सीटें आएगी- हनुमान बेनीवाल 


आगामी चुनावा को लेकर उन्होंने कहा कि गहलोत की 20-21 सीटें आएगी और बीजेपी का दिमाग भी इस चुनाव में ठीक हो जाएगा. उन्होंने कहा कि 75 लाख नये मतदाता आरएलपी से जुड़े हैं. चुनाव में कुछ जगह पर गठबंधन करेंगे. सत्ता में आयेंगे और सभी दलों को साथ लेकर बीजेपी और कांग्रेस को हरायेंगे.


हल्ला बोल जन आंदोलन छेड़कर चुनावी अभियान शुरू


प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने भी प्रदेश भर में बजरी माफिया सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस व भाजपा दोनों ही राजनीतिक पार्टियों को घेर कर हल्ला बोल जन आंदोलन छेड़कर चुनावी अभियान शुरू कर दिया है. 


आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल आमजन के घर बनाने के लिए पहली जरूरत बजरी के मुद्दे को लेकर अब कांग्रेस बीजेपी के नेताओं को घेर कर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए आमजन के बीच जा रहे हैं और उनकी नब्ज टटोल रहे हैं.


ये भी पढ़ें-  एक ही दिन छूट जाएगी शराब पीने की आदत! इन आसान टिप्स को करें फॉलो


ये भी पढ़ें-  मेथी, अजवाइन और काला जीरा खाने से बॉडी को मिलेंगे हजारों फायदे


ये भी पढ़ें- मुंबई दिल्ली एक्सप्रेसवे पर रफ्तार का कहर, एक पल की झपकी पड़ गई भारी, 5 लोग ट्रॉमा सेंटर में भर्ती