Rajasthan Weather Update: राजस्थान में शुरू हुई झुलसाने वाली गर्मी, इन जिलों में तेज लू का अलर्ट जारी
Rajasthan Weather Update: मौसम केंद्र जयपुर की मानें तो आज शुक्रवार 17 मई को 10 जिलों में लू चलने की संभावना है. इसमें करौली, सवाई माधोपुर, बाड़मेर, भरतपुर, धौलपुर, जोधपुर, गंगानगर, जैसलमेर, चूरू और बीकानेर जिला शामिल है.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भीषण गर्मी का सितम शुरू हो चुका है. दिन तो दिन, सुबह और शाम के समय भी मानो आग बरस रही है. तापमान ऐसे बढ़ रहा है, जैसे पारे को गैस पर गर्म किया जा रहा है. आग उगलते सूरज की चपेट में आने के डर से लोग दिन में घर से निकलना पसंद नहीं कर रहे हैं. बीते दिन गंगानगर का अधिकतम तापमान 46 डिग्री से अधिक पहुंच गया. झुलसाती गर्मी और लू के थपेड़ों ने लोगों को जमकर परेशान किया.
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, वर्तमान में मरुधरा में मौसम शुष्क बना हुआ है. आगामी 48 घंटों में तापमान 2-3 डिग्री बढ़ेगा. मौसम विभाग ने आज से प्रदेश में हीट वेव/लू का दौर से शुरू होने का अलर्ट जारी किया है.
मौसम केंद्र जयपुर की मानें तो आज शुक्रवार 17 मई को 10 जिलों में लू चलने की संभावना है. इसमें करौली, सवाई माधोपुर, बाड़मेर, भरतपुर, धौलपुर, जोधपुर, गंगानगर, जैसलमेर, चूरू और बीकानेर जिला शामिल है.
मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल शेखावाटी सहित प्रदेशभर में 18 मई तक हीटवेव का दबाव रहने की संभावना जताई जा रही है. 17 मई से राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने से तापमान में 2-4 डिग्री तक बढ़ोतरी होने की संभावना है. 17-18 मई को पश्चिमी राजस्थान में तेज हीटवेव चलने की संभावना है.
मौसम केंद्र जयपुर की वेदर रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले 24 घंटों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. पूरे राजस्थान में हीटवेव चलने की संभावना है. 17 से 23 वाले सप्ताह के बीच बीकानेर और जोधपुर संभाग में अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री के आसपास रहेगा. इस दौरान हीटवेव का कहर जारी रहेगा. लू भी चलेगी.
आज 17 मई से जोधपुर और बीकानेर संभाग के साथ-साथ शेखावाटी क्षेत्र में तेज हीटवेव चलेगी. राजधानी जयपुर, कोटा और बरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री के बीच रह सकता है. यहां तीव्र हीटवेव की संभावना है.
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक ये साफ है कि राजस्थान में गर्मी के तेवर कम होते नजर नहीं आ रहे हैं. ये हाल तब है, जब राजस्थान में नौतपा शुरू नहीं हुआ है.