Bikaner city: राजीव गांधी जल संचय योजना, वितीय चरण के लिए जिले के 25 गांवों का हुआ अनुमोदन
राजीव गांधी जल संचय योजना के द्वितीय चरण के तहत जिले की 15 ग्राम पंचायतों के 25 गांवों में जल संचय के कार्य किए जाएंगे.
Bikaner city: जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान इनका अनुमोदन किया गया. जिला कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित टाइम लाइन के अनुसार योजना से जुड़ी सभी गतिविधियां संचालित की जाए. उन्होंने कहा कि गांवों के चयन के उपरांत चयनित कार्यों का प्री-सर्वे और जियो टैगिंग, ग्राम सभा, ब्लॉक और जिला स्तरीय कमेटियों में इनका अप्रूवल निर्धारित समय में करवा लिया जाए. साथ ही कार्यों से जुड़े प्रशिक्षण और ओरिएंटेशन कार्यक्रम भी निर्धारित समयावधि में हों. सभी कार्य प्रारंभ करते हुए इन्हें समय पर पूर्ण करवाया जाना सुनिश्चित करें.
जिला कलेक्टर ने बताया कि राजीव गांधी जल संचय योजना के द्वितीय चरण में बज्जू खालसा, बज्जू तेजपुरा, खारवाली, सुरजनवाली, 9 सीएसटीएम, 4 एडब्ल्यूएम, मंडाल चारणान, चक बीठनाेक, सरेह बोकोलिया, सरेह पुनोलाई, सरेह संदयात, पारवा, मान्यना, रायसर, बिरमसर, लाडपुरा, भोम मैयासर, नापासर, राजपुरा हुड़ान, किसनासर, केलां, राणासर हंसावतान, राणासर नरुकान, केऊ और बाना में यह कार्य करवाए जाएंगे.
जिला कलेक्टर ने बताया कि अभियान के तहत कैचमेंट क्षेत्र उपचार, ड्रेनेज लाइन ट्रीटमेंट, लघु, बड़ी और मध्यम सिंचाई परियोजनाओं की मरम्मत, जल संग्रहण ढांचों की क्षमता को बढ़ाना, पेयजल स्त्रोतों के सुदृढ़ीकरण, चारागाह विकास, वृक्षारोपण एवं उद्यानिकी, सूक्ष्म सिंचाई आदि से जुड़े कार्य किए जाएंगे.
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के अधीक्षण अभियंता (जलग्रहण) भूप सिंह, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित, उद्यान विभाग की सहायक निदेशक रेनू वर्मा, सहायक अभियंता मनीष पूनिया सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
Reporter- Rounak vyas