मुख्यमंत्री गहलोत से रामेश्वर डूडी की मांग, किसानों को मिले 3 हजार की पेंशन, PM मोदी को भी लिखा था पत्र
Bikaner news: मुख्यमंत्री गहलोत से रामेश्वर डूडी की मांग, किसानों को मिले 3 हजार की पेंशन, किसानों के रिटायर होने के बाद उन्हें भी पेंशन दिया जाए.
Bikaner : बीकानेर के किसान सम्मलेन में रामेश्वर डूडी ने कहा कि धन्यवाद देना चाहूंगा कि आज स्वर्गीय दानाराम जी की मूर्ति का अनावरण आप सब के सानिध्य के अंदर सीएम अशोक गहलोत ने उद्घाटन किया. इस वास्ते आप सब की तरफ से आप सभी महानुभावों का मुख्यमंत्री जी का पूजा जी का धन्यवाद साहब का दौरा साहब का बहुत दिल की गहराइयों से आप सब की तरफ से आभार व्यक्त करता हूं आपको धन्यवाद देता हूं पूजा जी भी अपने विचार रखेंगे हमारे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आपके बीच में विचार रखेंगे मैं इस मौके पर एक बात कहना चाहता हूं.
किसानों को मिले पेंशन
डूडी ने कहा कि जिस तरह महिअलों बुजुर्गों को पेंशन के जरिये सोशल सिक्योरिटी दी है उसी तर्ज पर किसानों को भी मिले. उन्होंने मांग की किसानों के रिटायर होने के बाद उन्हें भी पेंशन दिया जाए. डूडी ने कहा कि इसके लिए मैंने मुख्यमंत्री गहलोत और प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा था, राजस्थान के किसानको ₹3000 तक की पेंशन चालू करने का निवेदन कर रहा हूं हम विकास की ऊंचाइयों पर तब तक नहीं जा सकते जब तक किसान सशक्त ना हो, इसलिए सबसे पहले प्रदेश के किसान को सशक्त करना जरुरी है.
किसानों को समर्पित किया बजट
रामेश्वर डूडी ने कहा कि गहलोत साहब इस इलाके का किसान पूरी तरीके से सशक्त और मजबूत है मैं निवेदन करना चाहता हूं कि हमारी सरकार को करीब 4 - 4.5 साल हो गए, हमारे जो गरीब परिवार हमारे देश का किसान को उसका फायदा मिल रहा हैये कभी नहीं मिला. हमारे मुख्यमंत्री जी की सोच आपको पता होगा हमने विधानसभा के अंदर किसान बजट पेश किया था. जो किसानों को समर्पित था, देश में ऐसा पहली बार हुआ जब किसान बजट पेश किया गया. किसान को खेती करने का एक नया इतिहास रचने काम ने काम किया.
मुख्यमंत्री चिरंजीवी बिमा योजना शुरू की गई, 24 तारीख से हमने महंगाई राहत कैम्प शुरू किया. जिससे प्रदेश के करोड़ों परिवार को लाभ मिलेगा. हम इन के माध्यम से राजस्थान के अंदर महंगाई को कंट्रोल करने की कोशिश कर रह हैं. अगर किसी परिवार के अंदर कोई दुर्घटना हो जाए तो उसको ₹10 लाख का बिमा देने का काम किया है.
नौजवानों को दिया रोजगार
उन्होंने कहा कि जो बेरोजगार नौजवानों को रोजगार देने का काम किया है उसका मजबूत करने का काम किया. ये योजना गांव के अंदर चलती थी उन नरेगा योजना महिलाओं के दिन कर दिए और उसी तर्ज पर चलाकर राजस्थान के एक नया इतिहास विशाल किसान सम्मेलन उन्होंने एक बात कही थी वह एक बात थी का हिंदुस्तान के अंदर अच्छे दिन लेकर आए आज क्या अच्छे दिन आपके बीच में आए क्या आपके अच्छे दिन आए हां या ना का जवाब तो दे तो अच्छे दिन को लेकर उन्होंने देश की जनता को चलाने का काम किया मोदी जी
यह भी पढ़ें-
राजस्थान पुलिस का अपराधियों पर वज्र प्रहार, 32 जिलों से 8950 बदमाश गिरफ्तार