Reet और पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाले का एक ही घर से निकला कनेक्शन, जानिए कौन हैं ये चाचा-भतीजा
बीकानेर में पटवारी भर्ती 2021 (Patwari Recruitment 2021) के नकल गिरोह का मास्टरमाइंड पौरव कालेर (Paurav kaler) को डीएसटी ने पौरव को जोधपुर से पकड़ा.
Bikaner: राजस्थान के बीकानेर में पटवारी भर्ती 2021 (Patwari Recruitment 2021) के नकल गिरोह का मास्टरमाइंड पौरव कालेर (Paurav kaler) को डीएसटी ने पौरव को जोधपुर से पकड़ा. अक्टूबर 2021 में हुई पटवारी भर्ती परीक्षा में आरोपी ने नकल करवाई थी. गंगाशहर और जेएनवीसी थाना क्षेत्र के परीक्षा सेंटरों में नकल के मामले सामने आए थे और दोनों ही थानों में मुकदमें दर्ज हुए थे.
इसको लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईपीएस अमित कुमार ने बताया कि पौरव कालेर कुख्यात नकल गिरोह सरगना तुलछाराम कालेर (Tulcharam kaler) का भतीजा है. पहले यह तुलछाराम के साथ ही काम करता था, अब अलग से अपना गिरोह बना लिया. तुलछाराम को पुलिस ने रीट (Reet Exam 2021) नकल प्रकरण में दबोचा था.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan-MP बॉर्डर पर चल रहा अवैध सट्टे का कारोबार, करोड़पति बनाना चाह रहा युवा
इसके बाद से आरोपी पौरव कालेर फरार था. पुलिस ने उसे दबोचने के भरसक प्रयास किए, लेकिन वह हाथ नहीं लगा. अब डीएसटी ने उसे दबोच लिया. पौरव को दबोचने में डीएसटी के हेड कांस्टेबल दीपक यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा. पौरव ने जयपुर, सीकर, उदयपुर, गुजर जोधपुर आदि स्थानों पर कड़ी पूछताछ में पटवार परीक्षा नकल प्रकरण में बड़े खुलासे होंगे. वहीं रीट नकल प्रकरण में भी पौरव की भूमिका की जांच की जाएगी. बता दें कि पौरव इनामी वांटेड था.
Reporter: Rounak Vyas