Rajasthan-MP बॉर्डर पर चल रहा अवैध सट्टे का कारोबार, करोड़पति बनाना चाह रहा युवा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1099167

Rajasthan-MP बॉर्डर पर चल रहा अवैध सट्टे का कारोबार, करोड़पति बनाना चाह रहा युवा

सट्टेबाजी में लिप्त सवाई माधोपुर सहित स्थानीय युवा और मध्यप्रदेश के श्योपुर जिला क्षेत्र के युवा सट्टा खेलने के लिए खंडार क्षेत्र के पाली गांव में पहुंचते हैं, जहां बगैर किसी खौफ के सट्टे में हजारों लाखों रुपये का ताश के पत्तों पर दांव खेला जाता हैं. 

सट्टे का कारोबार.

Khandar: सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखंड क्षेत्र स्थित पाली गांव में दिनदहाड़े सट्टे का कारोबार दिनोदिन फलफूल रहा है. यह गैरकानूनी धंधा बड़े पैमाने पर राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमा के बीच राजस्थान की सीमा में बसे पाली गांव में धड़ल्ले से बदस्तूर जारी है, जहां प्रतिदिन सट्टा माफिया अलग-अलग ठिकानों पर अपने अड्डे बनाकर हजारों लाखों रुपये का दांव लगाते हैं. 

वहीं, सट्टेबाजी में लिप्त सवाई माधोपुर सहित स्थानीय युवा और मध्यप्रदेश के श्योपुर जिला क्षेत्र के युवा दुपहिया चौपहिया वाहनों से सट्टा खेलने के लिए खंडार क्षेत्र के पाली गांव में पहुंचते हैं, जहां बगैर किसी खौफ के सट्टे में हजारों लाखों रुपये का ताश के पत्तों पर दांव खेला जाता हैं. इस गैरकानूनी धंधे की जद में हजारों युवा अपनी जिंदगी तबाह करने पर उतारू हैं. 

पहले भी खंडार विधायक अशोक बैरवा ने सट्टा माफिया के विरुद्ध अभियान चलाकर छापामार कार्रवाई की और अंतरराज्य सट्टा गिरोह के अड्डों पर पहुंचकर गिरोह के कई लोगों को रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द किया था और वाहनों को भी जप्त करवाया गया था. 

यह भी पढ़ेंः ACB ने ग्राम विकास अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

वहीं, कुछ दिन सट्टा कारोबार पर लगाम रहने के बाद सट्टेबाजी गिरोह फिर सक्रिय हो गया. लगातार बढ़ रहे अवैध सट्टा कारोबार से युवाओं की जिंदगी बर्बादी के कगार पर खड़ी है. युवा जल्द करोड़पति बनने के लालच में इस गहरे दलदल में अपनी जिंदगी फसा रहे हैं. वही लगातार चल रहे अवैध सट्टा कारोबार सट्टा माफियाओं के लिए सोने पर सुहागा है, जिम्मेदारों को सब कुछ पता होने के बावजूद भी किसी प्रकार की कोई कार्रवाई इनके विरुद्ध नहीं की जा रही है और लंबे समय से पाली गांव के समीप एक खेत में यह अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है.

इस पर लोगों का कहना है कि सट्टा माफिया लोगों को जल्द करोड़पति होने का सपना दिखाते हैं, उसके बाद उनसे रुपयों का दाव लगवाते है. रोजाना करीब 200 से 300 लोग सट्टा लगाने के लिए पाली गांव में पहुंचते है. सट्टा माफिया का खौफ ऐसा है कि स्थानीय लोग इनकी शिकायत करने से कतराते है. वहीं, अगर कोई शिकायत कर दे तो पुलिस और प्रशासन का साथ नहीं मिलने से उसकी जान पर बन आती है. 

खंडार उपखंड क्षेत्र के पाली गांव में दिनोदिन सट्टे का कारोबार पैर पसार रहा है, जिसके चलते हजारों युवा इस अवैध कारोबार के रंग में में ढलकर जिंदगी तबाह कर रहें हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन को इन अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में कदम उठाने चाहिए, जिससे इस अवैध सट्टा कारोबार पर लगाम लगे और सैकड़ो युवाओं की जिंदगी बर्बाद होने से बच सकें. 

Reporter- Arvind Singh

Trending news