Churu: ग्रामीण इलाकों में खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए नेहरू युवा केंद्र की ओर से  खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में चल रहे ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बरड़ादास गांव में हुआ. ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दो दिन के आयोजन में ग्रामीण युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए गांव के लोगों ने खिलाड़ियों की जमकर हौसला अफजाई की. साथ ही विजेताओं को 'प्रतीक चिन्ह' देकर सम्मानित किया.


ये भी पढ़ें- Churu : रतनगढ़ रोड़ पर अज्ञात वाहन ने युवक को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत


मैच का शुभारंभ पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने किया. मौक पर सरपंच भंवर कंवर, पूर्व सरपंच गिरवर सिंह राठौड़, खीराजाराम प्रजापत, पूर्व स्वयं रोहिताश प्रजापत मौजूद रहे. युवाओं ने माला पहनाकर और अथिति प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत किया. 


सिरसला टीम वॉलीबॉल विजेता टीम रही. वहीं  बुंटिया टीम उपविजेता रही. कबड्डी विजेता टीम बलरासर और उपविजेता टीम लादडीया रही. वॉलीबॉल विजेता टीम के कप्तान नरेंद्र बुडानिया बेस्ट प्लेयर से नवाजे गए. कबड्डी में भी बेस्ट खिलाड़ी को सम्मान दिया गया.


Report- Gopal Kanwar