Sri Ganganagar: श्मशान घाट बना नशेड़ियों का अड्डा, आधी रात में गांजा फूंकने जाते युवक-युवतियां
हर दिन-रात सुनसान खेतों में श्मशान घाट में कुछ वाहन आते हैं और गांव के युवकों को नशा सप्लाई (Drug supply) करते हैं, जिसमें युवतियों के भी शामिल होने की बात भी सामने आई है.
Sriganganagar: राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना काल के दौरान गांव के बेरोजगार युवकों को नशा अपने आगोश में लेने लगा है. बता दें कि श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) की ग्राम पंचायत 4 जेड का 1 जैड गांव का श्मशान घाट अब नशा तस्करी (Drug trafficking) का मुख्य अड्डा बन गया है,
यह भी पढ़ें- Sri Ganganagar News : फोन पर करता था गंदे-गंदे मैसेज, हाथ आया तो हुई जमकर सुताई
हैरान करने वाली बात तो ये है पंजाब राज्य (Punjab state) सीमा से महज तकरीबन 4-5 किलोमीटर ही दूरी पर बसा ये गांव है. पंजाब सीमा के पास लगने के कारण नशा तस्करी (Drug trafficking) का प्रभाव यहां खास तौर पर पड़ता है, जब इसकी सूचना ज़ी मीडिया को मिली तो ज़ी मीडिया रिपोर्टर ने श्मशान घाट का जायजा लिया, जहां गांजा, स्मैक, ड्रग्स (Ganja, smack, drugs) जैसे नशा लेने के कई उपकरण यहां मिले हैं.
यह भी पढ़ें- 'दारू' के लिए हैवान बना पिता, लाठी मारकर फोड़ दिया बेटे का सिर, तुरंत मौत
इंजेक्शन के माध्यम से लेने वाले नशे के कुछ इनपुट भी वहां मिले हैं. बता दें कि हर दिन-रात सुनसान खेतों में श्मशान घाट में कुछ वाहन आते हैं और गांव के युवकों को नशा सप्लाई (Drug supply) करते हैं, जिसमें युवतियों के भी शामिल होने की बात भी सामने आई है. ज़ी न्यूज की टीम ने गाड़ियों के टायरों के निशानदेही को भी अपने कैमरे में कैद कर लिया.
नशे का गढ़ पंजाब (Punjab) से लगता राजस्थान (Rajasthan) के इस गांव पंजाब में नशे की खेप सप्लाई (drug consignment supply) करने की भी अहम भूमिका निभाने की आशंका जताई जा रही है, जब ज़ी न्यूज ने इस की पड़ताल की तो मौके से गांजे की पुड़िया और इंजेक्शन यहां पाए गए. इस नशे में अपने बच्चों को पड़ता देख मां का दिल अब बैठा जाता है, ऐसे में नशे के आदी युवकों के माता-पिता को अपना ज़ीवन यापन करना अब मुश्किल हो चुका है.
चोरी-डकैती को अंजाम दे रहे युवा
नशे की लत (addictive) ने युवकों को अब चोरी डकैती मारपीट जैसी वारदातों को अंजाम देने को मजबूर कर दिया है, नशा अब अपराध करवाने का मुख्य कारण बनता जा रहा है. श्री गंगानगर के इस इलाके में भांग की खेती भी भरपूर यहां पर देखने को मिल रही है, यही भी नशे का एक मुख्य कारण भी यही है, जब ज़ी न्यूज रिपोर्टर ने आस पास के ग्रामीणों से पूछताछ की तो ग्रामीणों ने बताया कि इस श्मशान घाट में हर रोज बहुत से युवक-युवतियां आते है और नशे का खूब लुप्त उठाते हैं. हैरान करने वाली बात तो ये है यहां करीबन एक दर्जन युवकों के साथ एक-दो युवतियां होती हैं. ऐसे में नशे की हालत में यहां युवतियों के साथ कुछ भी शर्मनाक घटना घट सकती है.
कब जागेगा प्रशासन
बता दें कि गांव रामदेव कॉलोनी (ramdev colony) में पीने के पानी की किल्लत के चलते इस श्मशान घाट में लगे हैंडपंप पर पानी लेने आने वाली महिलाओं और युवतियों में हर वक्त डर बना रहा है. यहां के ग्रामीण काफी परेशान है, लेकिन श्रीगंगानगर पुलिस (Sriganganagar Police) ने आज तक इस डर को खत्म नहीं किया. आए दिन ग्रामीणों को गांव और आस-पास के असामाजिक तत्व परेशान करते हैं. अब बड़ा सवाल है कि किसी के साथ दरिंदगी या कोई अनहोनी के बाद जागेगा पुलिस प्रशासन ?
Reporter- Kuldeep goyal