Sri Ganganagar: कृषक उपहार योजना 2021-22 से मिलेगा किसानों को लाभ
इस योजना के तहत किसानों को मंडी समिति अनूपगढ़ में संचालित ई-नाम परियोजना के तहत अपनी कृषि उपज विक्रय करने और ही भुगतान प्राप्त करने पर निशुल्क उपहार कुपन मंडी समिति अनूपगढ़ के माध्यम से जारी किए जाएंगे.
Sri Ganganagar: कृषि विपणन विभाग (Agriculture Marketing Department) द्वारा कृषि उपज मंडी समिति अनूपगढ़ के माध्यम से किसानों के लिए कृषक उपहार योजना 2021-22 लागू की गई है.
इस योजना के तहत किसानों को ई-नाम परियोजना के तहत अपनी कृषि उपज विक्रय करने पर और कृषि भुगतान प्राप्त करने पर निशुल्क उपहार कूपन मंडी समिति अनूपगढ़ की ओर से दिए जाएंगे. यह योजना 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक लागू की गई है.
यह भी पढे़ं- अनूपगढ़ MLA संतोष बावरी ने राज्य सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, सिंचाई पानी की मांग
इस योजना के तहत किसानों को मंडी समिति अनूपगढ़ में संचालित ई-नाम परियोजना के तहत अपनी कृषि उपज विक्रय करने और ही भुगतान प्राप्त करने पर निशुल्क उपहार कुपन मंडी समिति अनूपगढ़ के माध्यम से जारी किए जाएंगे.
कृषि उपज मंडी समिति के सचिव सूबे सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि अनूपगढ़ मंडी स्तर पर प्रत्येक छह माह में गेट पास की विक्रय पर्चियों पर ₹25000 का प्रथम पुरस्कार, ₹15000 का द्वितीय पुरस्कार, ₹10000 का तृतीय पुरस्कार है और ई-नाम की बिक्री पर्चियों पर भी इसी प्रकार से पुरस्कार रखे गए हैं. खंड स्तर पर प्रत्येक 6 माह में प्रथम पुरस्कार ₹50000, द्वितीय पुरस्कार ₹30000, तृतीय पुरस्कार ₹20000 रखा गया है और राज्य स्तर पर 1 वर्ष में एक बार प्रथम पुरस्कार ढाई लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार ₹100000 और तृतीय पुरस्कार ₹100000 रखा गया है. कृषि उपज मंडी के सचिव सुबह सिंह रावत ने सभी किसानों से अपील की है कि वे अपनी कृषि उपज मंडी समिति में बेचान के लिए लाकर ई-पोर्टल के माध्यम से विक्रय करने तथा ई-पेमेंट के माध्यम से भुगतान प्राप्त कर उपज पर अधिक से अधिक लाभ उठाएं.
क्या कहना है कृषि उपज मंडी समिति सचिव सूबे सिंह रावत का
अनूपगढ़ की कृषि उपज मंडी समिति के सचिव सूबे सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए किसान मंडी में ई-पोर्टल पर कृषि उपज के विक्रय के हिसाब से विक्रय पर्ची और ई-भुगतान पर एक कूपन प्राप्त कर सकते हैं. विक्रय पर्ची जिसका मूल्य ₹10000 या इसके गुणक की ई-विक्रय पर्ची भुगतान पर कृषकों को निशुल्क ई-उपहार कूपन नंबर निर्धारित ई-नाम सॉफ्टवेयर से मंडी समिति के माध्यम से जारी किए जाएंगे.
Reporter- Kuldeep Goyal