अनूपगढ़ MLA संतोष बावरी ने राज्य सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, सिंचाई पानी की मांग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1064166

अनूपगढ़ MLA संतोष बावरी ने राज्य सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, सिंचाई पानी की मांग

अनूपगढ़ क्षेत्र के किसान लगातार रबी की फसल के पकाव को लेकर सरकार से सिंचाई पानी की मांग कर रहे हैं.

उपखंड कार्यालय परिसर.

Bikaner: अनूपगढ़ विधायक संतोष बावरी ने आज समर्थकों के साथ मिलकर उपखंड कार्यालय परिसर में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सिंचाई पानी की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को राज्य सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपा है.

अनूपगढ़ क्षेत्र के किसान लगातार रबी की फसल के पकाव को लेकर सरकार से सिंचाई पानी की मांग कर रहे हैं. आज विधायक संतोष बावरी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रियंका बैलान और उपाध्यक्ष सतपाल मुंजाल ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उपखंड कार्यालय परिसर में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. 

यह भी पढ़ें: Churu: शहर बना गंदे पानी का दरिया, नेता लगा रहे आरोप-प्रत्यारोप

भाजपा विधायक संतोष बावरी ने उपखंड अधिकारी प्रियंका तालानिया को राज्य सरकार के नाम ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र के किसानों के लिए सिंचाई पानी की मांग की है. अनूपगढ़ क्षेत्र के किसानों को समय पर सिंचाई पानी उपलब्ध नहीं होने के कारण उनकी रबी की फसल खराब हो सकती है. फसलों का पकाव भी सिंचाई पानी की कमी के चलते प्रभावित होगा. ज्ञापन देते समय विधायक संतोष बाबरी ने उपखंड अधिकारी प्रियंका तलानिया को किसानों की वास्तविक समस्या से भी अवगत करवाया. इस पर उपखंड अधिकारी प्रियंका तलानिया ने उन्हें आश्वस्त किया है कि उनकी मांग राज्य सरकार तक भिजवा दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: Hanumangarh: पूनम फाउंडेशन के 12 सदस्यों को Corona योद्धा प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

विधायक संतोष बावरी ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों की रबी की फसल खराब होने की कगार पर पहुंच चुकी है, मगर राज्य सरकार के द्वारा सिंचाई पानी नहीं दिया जा रहा. किसानों की रबी की फसल बचाने के लिए किसानों को सिंचाई पानी की बारियो की आवश्यकता है. अगर सरकार की सिंचाई पानी देने में आनाकानी करेगी तो मजबूरन उन्हें आंदोलन का सहारा लेना पड़ेगा.

Reporter: Kuldeep Goyal

Trending news