SriGangaNagar: राजस्थान के श्रीगंगानगर (SriGangaNagar News) जिले के सूरतगढ़ क्षेत्र में पिछले सप्ताह बारिश होने के बाद यूरिया की डिमांड बढने पर किसान यूरिया के लिए खासा कष्ट उठा रहे है. कभी टोकन लेने तो कभी यूरिया लेने के लिए 10-10 घंटे सर्दी में लंबी कतारों में खड़े हो रहे है और इसके बाद भी उनको यूरिया नहीं मिल रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रविवार और सोमवार को 1100 किसानों को यूरिया का वितरण हुआ था और आज किसान सुबह 9 बजे ही यूरिया के लिए कृषि विभाग के किसान सेवा केंद्र में एकत्रित हो गए. एक घंटे बाद करीब 1000 से अधिक किसान केंद्र में जमा हो गए. किसानों की मांग थी कि उनको यूरिया दिया जाए और इस बीच सहायक कृषि अधिकारी महेंद्र कुलड़िया ने किसानों से कहा कि यूरिया का रैक श्रीगंगानगर में आ चुका है. सूरतगढ़ को आवंटित 3154 बैगों के कोटे की डीलरों के पास आवक नहीं हुई है. किसानों ने कृषि अधिकारी से कहा कि वे यूरिया लेकर जाने की जिद पर अड़ गए. आधे-पौन घंटे की समझाइश के बाद किसान नहीं माने और केंद्र के सामने बीकानेर सड़क पर जाम लगा कर धरना पर बैठ गए.


यह भी पढ़ें - आज भी मोबाइल नेटवर्क को तरसते है यहां के ग्रामीण, करना पड़ता है परेशानियों का सामना


इस बीच सहायक कृषि अधिकारी कुलड़िया ने एसडीएम, सहायक कृषि निदेशक और कृषि उप निदेशक को किसानों की डिमांड से अवगत करवाया गया. किसानों के जाम के चलते एसआई ओमप्रकाश मान और एएसआई बिरजू सिंह पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों को सड़क से हटाकर जाम खुलवाया. किसानों ने कहा कि यदि यूरिया नहीं आया है तो उनको टोकन जारी कर दिए जाए और जब यूरिया आएगा तो लें लेगे. एसडीएम कपिल यादव और कृषि अधिकारियों के निर्देश पर केंद्र में 4 काउंटर शुरू किए. वहीं पुलिस ने किसानों को 3 कतारों में खड़ा कर जमाबंदी और आधारकार्ड से 734 टोकन शाम 7 बजे तक बटवाएं.


यह भी पढ़ें - Sri Ganganagar: दो ट्रोले में टक्कर के बाद लगी भीषण आग, जिंदा जले दो चालक


डीलरों ने कृषि अधिकारियों को स्थिति से अवगत करवाया और कहा कि यूरिया की आवक नहीं हुई वह सीमित टोकन बांटे. किसान सेवा केंद्र में किसानों के हंगामे के चलते डीलर केंद्र पहुंचे और उन्होंने अवगत करवाया कि श्रीगंगानगर से ट्रक लोड न होने से यूरिया की आवक नहीं हुई है. संभवत: शाम तक आवक होगी. ऐसे में वह आवक के अनुसार ही यूरिया किसानों को बांटेंगे. सहायक कृषि अधिकारी कुलड़िया ने बताया कि 3154 बैगों की रांका ट्रेडिंग कंपनी, नारायणराम गुरदित्ताराम, नाकोडा ट्रेडिंग कंपनी और राजस्थान पेस्टीसाइड पर आवक होगी और डीलर टोकन धारी किसानों को ही यूरिया का वितरण करे.


Reporter: Kuldeep Goyal