Sri Ganganagar: दो ट्रोले में टक्कर के बाद लगी भीषण आग, जिंदा जले दो चालक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1038261

Sri Ganganagar: दो ट्रोले में टक्कर के बाद लगी भीषण आग, जिंदा जले दो चालक

श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar News) के सूरतगढ़ में नेशनल हाईवे 62 पर आज एक भीषण सड़क हादसे में 2 लोग जिंदा जल गए. 

एक ट्रोले के खलासी ने कूदकर अपनी जान बचाई.

Sri Ganganagar: राजस्थान के श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar News) के सूरतगढ़ में नेशनल हाईवे 62 पर आज एक भीषण सड़क हादसे में 2 लोग जिंदा जल गए. 

हादसा नेशनल हाईवे पर राजियासर गांव के पास हुआ, जहां दो ट्रोलों में आमने-सामने की भिड़ंत के बाद आग लग गई. जिससे दोनों ट्रोलों के चालक आग में जिंदा जल गए. 

वहीं, एक ट्रोले के खलासी ने कूदकर अपनी जान बचाई. इस दौरान भिड़ंत (Road Accident) के बाद दोनों ट्राले एक घर के बाहर खड़ी एक कार से भी जा भिड़े. 

यह भी पढ़ें: मौसम विभाग की मरुधरा को चेतावनी, जमकर होगी बारिश, कड़ाके की ठंड के साथ बदलेगा मिजाज

घटना की सूचना मिलने पर सूरतगढ़ और थर्मल प्लांट से पहुंची दमकलों ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

सूचना पर मौके पर पहुंची राजियासर पुलिस ने फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है. 

Trending news