SriGangaNagar: राजस्थान के श्रीगंगानगर में गांव धिंगतानिया के सरकारी स्कूल में विधायक जगदीश जांगिड़ और पंचायत समिति प्रधान निशांन संधू पहुंचे और आयोजित किए गए कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्कूल के प्रधानाचार्य अजय बंसल ने बताया कि इंद्राज बेनीवाल और उनके भाइयों द्वारा अपने माता-पिता की याद में स्कूल के मुख्य गेट का निर्माण करवाया गया और हरप्यारी बिश्नोई द्वारा अपने पति की याद में एक वाटिका का निर्माण करवाया गया जिसका उद्घाटन विधायक जगदीश जांगिड़ ने अनावरण पट्टिका हटाकर किया है और इससे पहले स्कूल की बालिकाओं ने विधायक जगदीश जांगिड़, पंचायत समिति प्रधान निशान संधू, सरपंच परमेन्द्र खीचड़, सरपंच प्रतिनिधि कश्मीरी लाल, अलीपुरा पंचायत समिति डायरेक्टर प्रतिनिधि कृष्ण अलीपुरा, करड़वाला सरपंच प्रतिनिधि हरपाल सिंह, युवा कांग्रेसी नेता बब्बन ढिल्लों का तिलक लगाकर कर और मुंह मीठा करवाकर स्वागत किया.


विधायक जगदीश जांगिड़ ने सम्बोधित करते हुए कहा कि वे दोनों दानदाताओं का आभार व्यक्त करते है. विधायक ने कहा कि दान भी किस्मत वाले लोग ही कर सकते है. साथ ही विधायक ने कहा कि अब मुख्यमंत्री, विधायक, जिला प्रमुख, पंचायत समिति प्रधान, पंचायत समिति डायरेक्टर और सरपंच सभी कांग्रेस के है और अब विकास कार्यों को पहले से ज्यादा गति मिलेगी. उन्होंने कहा कि गांव के लोगों ने जो मांगपत्र उन्हें सौंपा है उसे वे अवश्य पूरा करेंगे. साथ ही विधायक ने कहा कि गांव धिंगतानिया से उनका विशेष स्नेह है इसलिए इस गांव के लोगों ने जो भी मांग कि है उसे उन्होंने प्राथमिकता से पूरा किया है. स्कूल के प्रधानाचार्य अजय बंसल की मांग पर विधायक ने दो कमरे देने की घोषणा भी की है.


यह भी पढ़ें - राज्य सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना को लग रहा पलीता, बिना ट्रायल के ही बना दी टीमें


स्कूल के प्रधानाचार्य अजय बंसल और स्टाफ द्वारा विधायक का राजस्थानी साफा पहनाकर स्वागत किया गया. इसके बाद विधायक ने स्कूल की 15 बालिकाओं को निशुल्क साइकिल प्रदान की और इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य अजय बंसल की ओर से दी गयी एक एलईडी क्लास का भी उद्घाटन विधायक ने किया. इस मौके पर स्कूल स्टाफ की और से सुभाष पीटीआई, उर्मिला सहारन, राजवीर कौर, दयाराम, अजय कुमार भारद्वाज, कृष्ण शर्मा, गुरप्रीत कौर मौजूद रहे.


पंचायत समिति प्रधान ने की इंटरलॉकिंग सड़क बनाने की घोषणा
स्कूल में नवनिर्मित वाटिका में इंटरलाकिंग सड़क बनाने की मांग उठी तो पंचायत समिति प्रधान निशान संधू ने इसका निर्माण करवाने की घोषणा की और संधू ने कहा कि पंचायत समिति स्तर पर जो भी संभव हुआ उसे प्राथमिकता से पूरा करवाया जायेगा.