Bikaner: कस्बे के हाईवे स्थित मुख्य चौराहे पर आवारा पशुओं ने आतंक फैला रखा है. पूरे दिन आवारा पशु विचरण करते हैं और आपस में लड़ाई करते हैं. इस वजह से आसपास के दुकानदारों और राह चलते राहगीरों समेत स्थाई बस स्टैंड (Bus Stand) पर उतरने-चढ़ने वाले सवारियों पर भी इन पशुओं का खौफ देखा जा सकता है. आए दिन पशुओं में होने वाली लड़ाई से जहां कई वाहन क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. वहीं आवारा पशु कई लोगों को चोटिल भी कर चुके हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- RPSC ने निकाली सहायक सांख्यिकी अधिकारी के पदों पर बंपर भर्तियां, इस तारीख से पहले कर दें आवेदन


बावजूद इसके नगर पालिका प्रशासन पर कोई फर्क नहीं पड़ा जबकि आमजन समेत कई जनप्रतिनिधियों द्वारा पालिका प्रशासन को बार-बार अवगत करवाया है कि पालिका द्वारा आवारा पशुओं को पकड़ कर यहां से ले जाया जाए ताकि यहां राह चलते राहगीरों को चोट लगने से और वाहनों को क्षतिग्रस्त होने से बचाया जा सके. परंतु अब तक पालिका प्रशासन द्वारा किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है और पूरे दिन आवारा पशु यहां लड़ते हुए नजर आ जाते हैं.


Reporter- Tribhuvan Ranga