Bikaner News: केंद्रीय क़ानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से खास बातचीत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का संवाद कार्यक्रम के तहत कहा कि मोदी जी का मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी है. जनता ने मोदी जी की नीतियों का स्वागत किया है. तीन राज्यों में सरकार बनने जा रही तो वहीं दो राज्यों में जनाधार बढ़ा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चुनावी नतीजों के बीच पीएम मोदी ने देशवासियों का धन्यवाद किया साथ ही कहा कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन एवं विकास की राजनीति करने वाले में है. पीएम मोदी ने मतदाताओं का आभार करते है. राजस्थान के विकास में डेवलपमेंट और गुड गवर्नेंस ये दो पिल्लर रहेंगे.


संकल्प पत्र में जो वादे किए है उसमे विकास और सुशासन पर ज़ोर देंगे. क़ानून व्यवस्था सुधरेगी,अपराध में कमी आएगी, कांग्रेस शासन में दलित, महिलाओं पर हुए अत्याचारों में कमी आएगी.


ये भी पढ़ें- Rajasthan CM: मुख्यमंत्री की दौड़ से बाहर हुए बाबा बालक नाथ! ये बड़ा बयान आया सामने


राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक कब होगी ? इस सवाल पर केंद्रीय क़ानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि जल्द ही इसकी सूचना दी जाएगी. विधायक दल की बैठक जल्द होगी. पर्यवेक्षक नियुक्त हो गए है सबके सामने होगा. संसदीय दल की बैठक के बाद कई बैठके निरंतर हो रही है.