Bikaner: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपनी बीकानेर यात्रा के दौरान रविवार को विश्व प्रसिद्ध देशनोक मंदिर में करणी माता के दर्शन किए. उप राष्ट्रपति ने विशेष पूजा-आरती कर विश्व शान्ति के लिए प्रार्थना की. उप राष्ट्रपति की धर्म पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ ने भी मां करणी के दर्शन कर पूजा की. उप राष्ट्रपति का करणी माता मंदिर पहुंचने पर मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने मां करणी की गुफा में पूजा की. इस अवसर पर मंदिर प्रन्यास के पदाधिकारियों ने उप राष्ट्रपति को मां करणी पर लिखित साहित्य, फोटो तथा प्रसाद भेंट किया और मंदिर के ऐतिहासिक परिपेक्ष्य में जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री के लिए सचिन पायलट के नाम में बुराई नहीं- बीसूका उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान


उप राष्ट्रपति के साथ केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, एग्रो मार्केटिंग डेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी, नोखा विधायक बिहारी लाल बिश्नोई ने मां करणी के दर्शन किए. इस अवसर पर करणी मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष बादल सिंह, उपाध्यक्ष सीतादान, पूर्व अध्यक्ष कैलाश दान, देशनोक पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश मूंधड़ा, प्रन्यासी आसूदान,अशोक दान, वासुदेव, अध्यक्ष चारण महासभा भंवर दान सहित अन्य प्रन्यासी व प्रन्यास के पूर्व अघ्यक्ष ने उपराष्ट्रपति की अगवानी की. इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओम प्रकाश, अतिरिक्त आयुक्त आबकारी अजीत सिंह राजावत सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे.


Reporter- Tribhuvan Ranga


सिर में पड़े कीड़ों के इलाज को अस्पताल में भटकती रही मंदबुद्धि, समिति ने की सहायता


घमासान: राजस्थान में जाट मुख्यमंत्री बनाने की मांग, जाट महासभा ने किया बड़ा ऐलान