जब राजस्थान में हाथ से हाथ जुड़ेंगे तो मजबूत होगी कांग्रेस, खाजूवाला में हाथ जोड़ो अभियान की तैयारी शुरू
Join hands campaign: राजस्थान के बीकानेर के खाजूवाला से कांग्रेस के एक अभियान को लेकर बड़ी खबर है. आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों की एक खास बैठक ली है, ताकि राजस्थान में हाथ के साथ हाथ जुड़ सके. इसको लेकर हाथ जोड़ों अभियान की रूपरेखा तैयार की गई है.
Join hands campaign: बीकानेर के खाजूवाला में कांग्रेस पार्टी के द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर खाजूवाला में तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस अभियान के तहत कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संदेश को कार्यकर्ता व पदाधिकारी घर घर तक पहुंचाएंगे. इस अभियान को लेकर आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों की बैठक ली.
जिसमें खाजूवाला, पूगल, छतरगढ़ तहसील के जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता बैठक में मौजूद रहे. नव नियुक्त खाजूवाला ब्लॉक अध्यक्ष रामेश्वर लाल गोदारा व छतरगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष कयामुद्दीन पड़िहार सहित कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां भी सौंपी गई.
इस मौके पर आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस की सोच विकास की सोच है. जो गरीब दलित अल्पसंख्यक सहित सभी 36 वर्ग को साथ लेकर देश का विकास चाहती है. जबकि मोदी अपने आप को सुपर पावर बनाकर केवल अपना राज चाहते हैं. इस देश की जनता ऐसे लोगों के ख्वाब आने वाले समय में पूरे नहीं होने देगी.
इस मौके पर हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों को मंत्री ने संबोधित किया और कहा कि राष्ट्र के निर्माण व आधुनिक भारत के निर्माण में कांग्रेस का योगदान, गरीबों वंचितों और शोषितों के हित में योजनाएं कांग्रेस ने हीं बनाई है. जिन्हें आमजन को बताने की महती आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें- कोटा-बूंदी में खुलेगी पशुपालकों और स्ट्रीटवेंडर्स के लिए आत्मनिर्भरता की राह, स्पीकर बिरला वितरित करेंगे ऋण